कोटा रतनपुर (ब्यूरो चीफ विकास तिवारी)
*गुमशुदगी के रिपोर्ट के बाद रतनपुर पुलिस द्वारा खोजबीन शुरू की,सायबर सेल जीआरपी और आरपीएफ को भी सूचना दी।*
*दिनाँक:-23-10-2018*
*कोटा-रतनपुर:–धार्मिक नगरी रतनपुर महामाया पारा की चार नाबालिग-छात्राएं स्कूल जाने के लिए निकली थी, स्कूल की छुट्टी के बाद भी जब छात्राएं अपने घर नहीं पहुंची,तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उनकी खोजबीन शुरू कर दी, दिन-भर खोजबीन के बाद भी जब उनका कुछ पता नहीं चला तो ,परिजनों द्वारा रतनपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई,जहां रतनपुर पुलिस परिजनो की रिपोर्ट पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है।*
*इस पूरे मामले पर रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है,सोमवार को सुबह 9 बजे करीब महामाया पारा रतनपुर की चार नाबालिग छात्राए जिसमे एक छात्रा दसवीं में पढ़ती थी, और बाकी तीन आठवीं कक्षा की छात्रा थी,घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, जो की स्कूल की छुट्टी होने के होने के बाद भी अपने घर नहीं पहुंची थी,इस मामले की स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाओं से जानकारी लिया गया, तब उन्होंने बताया कि आज चारों छात्राएं स्कूल नहीं पहुंची है, जिससे परिजनों को काफी चिंता हुई, उन्होंने अपने बच्चियों की सहेलियों से इस मामले में उनके घर जाकर पूछताछ की तो उन्होंने भी बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, जिसके बाद परिजनों ने नगर के साथ आसपास ग्रामीण अंचल के अपने रिश्तेदारों के यहां इस संबंध में दूरभाष पर संपर्क कर जानकारी लिया, उन्होंने भी कहां की हम लोगों के यहां कोई भी स्कूली बच्चियों नहीं आई है, उसके बाद उन्होंने पूरी दिन बच्चियों की खोजबीन की जब उनके बारे में कुछ भी पता नहीं चला तो उन्होंने रात 9 बजे करीब रतनपुर थाना में पहुंचकर इस संबंध में गुमशुदगी की मामला दर्ज कराया, जिसके बाद रतनपुर पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है,वहीं बच्चियों का मोबाइल लोकेशन साइबर सेल को दे दिया है,जहां से उनके बारे में लोकेशन पता किया जा रहा है,फिलहाल इस मामले में बिलासपुर जीआरपी और रायपुर आरपीएफ को भी सूचित कर दिया गया है,वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी रतनपुर पुलिस बच्चियों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।*
*वही विश्वत सूत्रों से जानकारी मिल रही है, कि चारों छात्राएं रायपुर में है, जहां उनका मोबाइल लोकेशन पुलिस को मिल रही है फिलहाल इस मामले में रतनपुर पुलिस अभी कुछ भी कहना से बच रही है,अपने उच्चाधिकारियों का मार्गदर्शन भी रतनपुर पुलिस द्वारा लिया जा रहा है,मामले की गंभीरता को देखते हुए रतनपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है।*