Breaking News

*जनपद पंचायत कोटा सभापति अरविंद जयसवाल ने भी कोटा विधानसभा में बीजेपी से दावेदारी ठोकी।

करगीरोड कोटा (ब्यूरो चीफ विकास तिवारी) *दिनाक:- 29-09-18*

करगीरोड कोटा:-कोटा जनपद सदस्य व सभापति अरविंद जायसवाल द्वारा भी कोटा विधानसभा से टिकट के दावेदारो में शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई है,बीजेपी से कोटा विधानसभा में दावेदारी करने के सवाल पर उन्होंने बताया की 15 सालों से बीजेपी में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं, जो कि अभी वर्तमान कोटा जनपद पंचायत में जनपद सदस्य के रूप में भी कार्य कर रहे हैं, कहा जा रहा है, कोटा विधानसभा की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए इस बार कोटा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की कमल खिलने की उम्मीद बढ़ गई है, विकास यात्रा के दूसरे चरण में कोटा विधानसभा के कोटा के कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया डॉ रमन सिंह ने संबोधन के दौरान मंच से कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनसमूह को कोटा विधानसभा में इस बार कमल खिलाने की बात कही थी,चूंकि कोटा विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रहा है,और इस बार भाजपा ये गढ़ तोड़ कर रहेगी, कोटा विधानसभा क्षेत्र में इस बार कांग्रेस-भाजपा-जोगी कांगेस व आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं।*

*कोटा जनपद पंचायत के सभापति अरविंद जयसवाल ने भी भारतीय जनता पार्टी से दावेदारी करने की बात कही है, कोटा विधानसभा के आसपास पंचायतों में काफी सक्रिय हैं,युवा वर्ग से है, भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के साथ काफी उठना बैठना है,वर्तमान जनपद पंचायत कोटा में विरोधियों से काफी उठापटक कर चर्चा में आए अरविंद जयसवाल ने विरोधी दलों के मामलों को उजागर कर काफी चर्चित रह चुके हैं, अरविंद जयसवाल इस बार कोटा विधानसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर बताया कि पार्टी को अगर लगता है,कि मुझे चुनाव लड़ना है, या फिर मुझे अवसर प्रदान करती है ,तो बिल्कुल मै लड़ूंगा, मेरा पूरा परिवार शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित है,पार्टी के जन्म से लेकर वर्तमान तक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए नजर आए हैं, 15 सालों से सिर्फ बीजेपी के लिए ही पूरी निष्ठा से कार्य किया है,अपने जनपद क्षेत्र में शासन की योजनाओं का पूरी तरह निर्वहन  किया है, भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो इसके लिए कई बार अधिकारियों से भी मेरी लोकतांत्रिक तरीकों से लड़ाई हो चुकी है,इसलिए इस बार के कोटा विधानसभा चुनाव में पार्टी मुझे अवसर प्रदान करेगी तो निसंदेह इस बार कोटा विधानसभा में कमल खिल के रहेगा उसके अलावा पार्टी जिसे भी अपना प्रत्याशी घोषित करेगी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे तन मन और धन से कार्य को करेंगे चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है,और अपने मन की बात कहने का अधिकार भी युवा होने के नाते मैंने भी अपने मन की बात कही बाकी कोटा विधानसभा में प्रत्याशी कोई भी हो लड़ेगा तो कमल ही।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …