Breaking News

धार्मिक नगरी रतनपुर पहुंचे आप के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती,भैरव बाबा के दर्शन बाद किया रोड शो।

करगीरोड कोटा (विकास तिवारी)

*सभा को संबोधित करने से पहले किया महामाया देवी के दर्शन,कांग्रेस-भाजपा सहित जोगी कांग्रेस पर रहे हमलावर।*

 

 

 

 

*करगी रोड कोटा:- 2 अक्टूबर से शुरू हुई आम आदमी पार्टी के झाड़ू यात्रा कोटा विधानसभा के धार्मिक नगरी रतनपुर पहुंची जिसमें की दिल्ली सरकार में कानून मंत्री रहे व वर्तमान में दिल्ली के विधायक सोमनाथ भारती पहुंचे दोपहर 2:00 बजे रतनपुर पहुंचे, आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने सबसे पहले भैरव बाबा मंदिर पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया उसके बाद कोटा विधानसभा प्रत्याशी हरिश चंदेल लोकसभा अध्यक्ष ईश्वर चंदेल दिल्ली से आए हुए दीपक मालवीय रवि मानव और अन्य आप के कार्यकर्ताओं के साथ रथ पर सवार होकर रतनपुर शहर के लिए निकल पड़े आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली भी निकाली गई, जो कि भैरव बाबा मंदिर से, मेन रोड होते हुए ,महामाया चौक, पुराना बस स्टैंड ,स्कूल होते हुए बड़ी बाजार, भीम चौक, कॉलेज रोड होते हुए महामाया मैदान में समाप्त हुआ रोड शो के दौरान काफी संख्या में बाइक में सवार आप के कार्यकर्ता मौजूद रहे उसके साथ-साथ ही रास्ते में पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती का फूल मालाओं से रतनपुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने भी स्वागत किया।*

 

 

*महामाया मैदान में सभा को संबोधित करने से पहले सोमनाथ भारती ने महामाया देवी के दर्शन कर सभा-स्थल पहुंचकर सभा को संबोधित किया, पूरा सभा स्थल में उपस्थित जनसमूह को देख कर काफी गदगद हुए, कोटा विधानसभा के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए ग्रामीणों, महिला समूह, किसानों, सहित आप के कार्यकर्ताओं की भारी संख्या में मौजूदगी रही ,सभा को संबोधित करते हुए सोमनाथ भारती ने कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोला कांग्रेस की वर्तमान विधायिका पर कटाक्ष किया और इस बार 2018 के विधानसभा चुनाव में कोटा विधानसभा को कांग्रेस और बीजेपी से मुक्त कर आप के कोटा विधानसभा प्रत्याशी हरीश चंदेल को विधानसभा भेजने की बात कही उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया, साथ ही दिल्ली में हो रहे बुनियादी सुविधाओं के बारे में भी बताया ,कि कैसे दिल्ली में सस्ती बिजली ,सरकारी स्कूल और स्वास्थ्य सेवाएं में क्रांतिकारी परिवर्तन किए गए हैं ,एक चौथाई राज्य का मुख्यमंत्री होने के बावजूद जनता के हक में जनता के लिए लड़ रहे, अरविंद केजरीवाल के हौसले को बताया साथ ही वर्तमान सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित जोगी कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया बिजली के मामले को लेकर बोलते हुए सोमनाथ भारती ने बताया कि दिल्ली जैसे राज्यों में बिजली पैदा नहीं होती छत्तीसगढ़ राज्य में बिजली पैदा होती है, उसके बावजूद भी सबसे सस्ती बिजली पूरे देश में दिल्ली सरकार दे रही है किसानों को फसल नुकसान होने पर 20000 एकड़ मुआवजा दिया जा रहा है, सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूल से बेहतर बनाया गया है, स्वास्थ्य सेवाएं, मोहल्ला क्लिनिक जो कि हर गली मोहल्ले में दिल्ली के सरकार खोल रही है, जिसको देखने के लिए देश-विदेश से लोग आ रहे हैं ,बीच-बीच में सोमनाथ भारती ने प्रधानमंत्री पर भी हमला बोला उपस्थित जनसमूह से भी पूछा कि किस-किस के खाते में 15लाख रुपए आए पेट्रोल-डीजल डीजल के दाम कितने कम हुए रसोई गैस कितनी सस्ती हुई अपने पूरे संबोधन के दौरान भाजपा और कांग्रेस पर सोमनाथ भारती हमलावर रहे।*

 

 

 

 

*अपने संबोधन के दौरान गधे और मुर्गे की कहानी सुनाते हुए उपस्थित जनसमूह को इस बार गधा और मुर्गा नहीं बनने की सलाह देते रहे चुनाव के दौरान प्रलोभन,साड़ी ,कंबल, पैसे, शराब से दूर रहने की बात कही, साथ ही दिल्ली के लोगों द्वारा जिस तरह का परिवर्तन दिल्ली में किया गया ,उसी तरह का परिवर्तन पूरे छत्तीसगढ़ सहित कोटा विधानसभा में करने की बात कही उपस्थित जनसमूह को हाथ उठवाकर हरीश चंदेल को जिता कर विधानसभा भेजने की अपील की ,संबोधन के अंतिम चरण में उत्साहित होते हुए कोटा विधानसभा से हरीश चंदेल को विधायक घोषित कर दिया और साथ ही कांग्रेस और भाजपा के विधायकों की जमानत जप्त की घोषणा कर दी, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सोमनाथ भारती ने छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया गठबंधन के सवाल पर इंकार किया, सभा को कोटा विधानसभा प्रत्याशी हरीश चंदेल ने भी संबोधित किया पूरे कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के कोटा विधानसभा के पदाधिकारियों जो कि सेक्टर मंडल और बूथ से आए हुए थे पूरे समय तक मौजूद रहे सभा स्थल पर लगभग डेढ़ हजार लोगों की उपस्थिति रही जिसमें की महिलाएं पुरुष और युवा वर्ग काफी संख्या में उपस्थित रहे।*

 

 

 

 

 

 

 

*कार्यक्रम के शुरुआत से लेकर समाप्ति के पश्चात तक पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रही उसके अलावा राजनीतिक दलों के लोग भी पूरे कार्यक्रम की टोह लेते रहे ,सोमनाथ भारती के कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को देख कर एकबारगी कांग्रेस और बीजेपी सहित जोगी कांग्रेस के लोग भी आश्चर्यचकित रहे की इतनी भीड़ कहां से आ गई, कुल मिलाकर इस बार कोटा विधानसभा की राह किसी भी प्रत्याशी के लिए आसान नहीं रहेगी इस बार इस ऐतिहासिक सीट पर कोटा विधानसभा के 2 लाख मतदाता इतिहास की नई इबारत लिखेंगे जैसे-जैसे नामांकन की तिथि करीब आती जा रही है ,कांग्रेस बीजेपी जो कि अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है ,दावेदारों की धड़कने तेज होती जा रही है जैसा कि सूत्रों के हवाले से खबर है, की कोटा विधानसभा के जो स्थानीय दावेदार हैं, उन सभी को दिल्ली बुलाया गया है,कांग्रेस के आलाकमान द्वारा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की भी यही स्थिति बनी हुई है ,दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है, व्हाट्सएप में हो रहे प्रत्याशियों की सूची रोज रोज नई निकल कर आ रही है दावेदार तो भाजपा में भी बहुत हैं ,पर अटल विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने “हमारे प्रत्याशी साहू जी” कहकर संबोधित किया था, जिसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही थी, कि पूर्व प्रत्याशी रह चुके काशीराम साहू की ही पुनः संभावना दिखाई पड़ रही है, कोटा विधानसभा में बहरहाल जैसा कि सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है ,की 15 अक्टूबर तक दोनों दलों के प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …