करगीरोड कोटा (ब्यूरो चीफ विकास तिवारी)
*दीप जलाकर संदेश देने का प्रयास किया गया दीप प्रज्वलित मे अधिकारी-कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।*
*दिनांक:-11-10-2018*
*करगीरोड कोटा:-स्वीप के तहत कोटा विकास खंड कार्यालय के सामने डीकेपी स्कूल मैदान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया,जिसमे कोटा जनपद पंचायत के सीईओ, बाल विकास परियोजना अधिकारी,पी.ओ.मनरेगा शिक्षा विभाग के एबीओ,अन्य कर्मचारियों सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही,अधिकारी-कर्मचारी के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई।*
*आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बिलासपुर जिले में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाई जा रही हैं,उसी कड़ी में कोटा के डीकेपी प्रांगण में विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए दीप प्रज्ज्वलित कर संदेश दी जा रही हैं,जनपद पंचायत सीईओ,बाल विकास परियोजना अधिकारी, शिक्षा विभाग, मनरेगा पीओ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ सहित ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने दिए जलाकर,,दिये से ही शत प्रतिशत बिलासपुर,,लिखकर मतदाताओ को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा था, मतदान जागरूकता का इस तरह का आयोजन और अभियान जिले में नया है,दीवाली से पहले जलते हुए दिए,साथ ही नवरात्रि के पहले दिन का इस तरह का मतदाता जागरूकता का प्रयोग लोगों को काफी प्रभावित किया,मैदान के चारो तरफ दिये ही दिये दिखाई पड़ रहे थे,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ,और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं सहित अधिकारी कर्मचारियों ने भी हाथों में मोमबत्ती लिए पूरे उत्साह के साथ दिये जलाए जा रहे थे
*दीप प्रज्वलित करने के बाद घेरा बनाकर सभी को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई गई, मतदान संबंधित जानकारी के मास्टर ट्रेनर शिक्षक शिवशंकर नामदेव द्वारा कुछ स्लोगन, बोलकर सभी को स्लोगन दोहराकर शपथ दिलाई जा रही थी, जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ सहित ग्रामीण महिलाओं सहित जनपद पंचायत कोटा सीईओ, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पीओ मनरेगा, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारियों ने भी शपथ ली,शपथ पश्चात अधिकारियों सहित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,ग्रामीण महिलाओं द्वारा हाथों में मोमबत्ती लिए रैली के शक्ल में जनपद पंचायत कोटा के कार्यालय तक पैदल मार्च कर मतदान करने के आमजनों को प्रोत्साहित किया,मतदान करने जागरूक किया,इस पूरे कार्यक्रम के लिए दोपहर से ही तैयारी कर ली गई थी, शाम होते-होते दीप प्रज्वलित करने से पूरा माहौल दीपावाली पर्व जैसा हो गया, चुनावी पर्व भी एक प्रकार से त्योहार जैसा ही है, जिसमे मतदाता अपने मत की सही तरह से आहुति देकर नई सरकार बनाता है, देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाता है।*