Breaking News

कोटा में दशहरे का पर्व बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया

करगीरोड कोटा ( ब्यूरो चीफ विकास तिवारी)

एक से बढकर एक आकर्षक झांकियों ने मोह लिया दर्शकों का मन

करगीरोड कोटा – असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा कोटा नगर में बडे ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया दशहरे में रावण दहन व विभिन्न प्रकार की झांकियां एवं पंडालों में विराजी मां जगतजननी के दर्शन करने देर रात तक स्टेशन से नाका चौक तक बडी़ संख्या में भीड़ रही

 

कोटा का दशहरा आसपास के छेत्रों में काफी प्रसिद्ध है कोटा ब्लाक सहित बिलासपुर तखतपुर रतनपुर बेलगहना एवं आसपास के गांव से बडी संख्या में लोग झांकिया देखने पहुंचते है कोटा दशहरा उत्सव की परम्परा पिछले पचास साल से चली आ रही है दशहरे के दिन रावण कुम्भकरण का नगर भ्रमण पश्चात् मंडी ग्राउंड में प्रभु श्रीराम चंद्र जी द्वारा दहन किया जाता है उसके बाद एक से बढकर एक आकर्षक झांकिया निकाली जाती है।

 

दशहरे के शुभ अवसर पर पिछले पचास सालों से चली आ रही परम्परा के अनुसार इस वर्ष भी नगर में ग्यारह झांकिया निकाली गई जिनमें दबंग बैनर तले दो झांकी “कलश में विराजी मां लछ्मी जी” एवं “हनुमान जी द्वारा गरूड़ का घमंड तोडना” जो संजय तुलस्यान, सूरज गप्ता, भुवन पेंटर द्वारा प्रस्तुत की गई थी एवं “भगवान शिव जी द्वारा विषपान करना” आदर्श युवा डाक बंगला समिति द्वारा प्रस्तुत की गई “हनुमान जी द्वारा राम लछ्मण को पताल लोक से लाना” राम पेंटर नें प्रस्तुत की रावण द्वारा विभिषण का तिरस्कार करना” बालक दास द्वारा प्रस्तति ऱही एवं मेघनाथ द्वारा यञ करना, भगवान नरसिंह द्वारा हिरणा कश्यप वध, हनुमान जी द्वारा सूर्य, भछण मोटू पतलू, तुलसीदास द्वारा रामचरित्र लिखना, एवं कई आकर्षक झांकिया निकाली गई थी नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा उत्कृष्ट झांकियो के बेहतर प्रदर्शन पर उन्हे पुरस्कृत किया गया जिसमें शिव जी द्वारा विषपान कर झांकी को प्रथम पुरूस्कार 21000/- नगद व शिल्ड एवं “दबंग बैनर की झांकी हनुमान जी द्वारा गरूण का घमंड तोडना” द्वतीय पुरस्कार 11000/- नगद व शिल्ड व राम पेंटर द्वारा की हनुमान जी द्वारा राम लछ्मण को पताल से लाना तृतीय पुरूस्कार 7100/- नगद व शिल्ड से सम्मानित किया गया दशहरा उत्सव समिति के सदस्य फूलचंद अग्रहरि ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …