Breaking News

कोटा विधानसभा प्रयाशी विभोर सिंह घर घर दे रहा है दस्तक

विकास तिवारी

करगी रोड कोटा कोटा विधानसभा चौमुखी विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विभोर सिंह घर घर दस्तक देकर अपनी जीत सुनिश्चित कर रहे हैं– कांग्रेस के गढ़ कहलाने वाले कोटा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का परचम फहराने क्षेत्र के कार्यकर्ता पूरे जोश खरोश के साथ मैदान में उतरकर प्रचार प्रसार कर रहे है,वही पूरे क्षेत्रो का सघन दौरा कर कोटा क्षेत्र में घर घर दस्तक दे रहे है,
उल्लेखनीय है कि आगामी 20 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मी पूरे प्रदेश भर में जोरो पर है, प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट कहलाने वाली कोटा विधानसभा क्षेत्र में इस चुनाव चहुंओर कांग्रेस का परचम लहराते दिखाई पड़ रहा है, वक्त है बदलाव का के तहत ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोटा क्षेत्र कि जनता इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को जीता कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की चर्चा कर रही है

कांग्रेस् पार्टी ने विभोर सिंह को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है, कार्यकर्ताओं को खुश कर दिया, क्षेत्र की मतदाताओं का मानना है कि कांग्रेस ही ऐसी सरकार है जो जनता के सुख-दुख को साथ में लेकर चलती है भाजपा शासनकाल में नसबंदी कांड आंखों का कांड गर्भाशय कांड भदौरा में जमीन कांड रायपुर में मंत्रियों के द्वारा जमीन पर कब्जा कर ऐसे ऐसे कांड किए हैं जहां जीएसटी नोट बंदी को जनता आज तक नहीं भूली है चारों तरफ कांग्रेस की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है नगर के सभी प्रमुख वार्डो में अपने विश्वसनीय कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर कोटा विधानसभा क्षेत्र मैं कांग्रेस प्रचार कर घर घर दस्तक दे रहे है,वही रतनपुर निवासी नीरज जयसवाल ने आगामी 20 नवम्बर को कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा मतदान करके पार्टी को विजय बनाने के लिए संकल्पित है अब यह देखना है कि मतदाता अपना बहुमूल्य मत किसे देती है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …