करगीरोड कोटा (ब्यूरो चीफ विकास तिवारी )
समाज के लोगो के द्वारा गुरुद्वारे में ही किया गया लंगर का कार्यक्रम,,सैकड़ो लोगो ने चखा लंगर।
करगीरोड कोटा:-सिक्ख समुदाय के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी की 550 जन्मदिवस पर पड़ावपारा स्थित वार्ड क्रमांक-02 में गुरुद्वारा में गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के रूप मे पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, प्रकाश पर्व यानी मन की बुराइयों को दूर कर उसे सत्य और इमानदारी और सेवा भाव से प्रकाशमान करना है,सिख समुदाय के प्रथम गुरु नानक जी के जन्मदिवस पर गुरुद्वारे में भजन कीर्तन किया गया, श्री गुरु ग्रंथ साहिब को फूलों से श्रृंगार कर प्रकाश उत्सव के रूप में मनाया गया ,नगर में प्रभात फेरी निकालकर गुरु का संदेश दिया गया।*
*इस अवसर पर गुरुद्वारा के सेवादारों द्वारा गुरुनानक जी के बताए हुए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव महान युगपुरुष थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में समर्पित कर दिया ऐसे महान युगपुरुष की जयंती पर विशाल लंगर भोज का आयोजन सिख समुदाय के लोगों द्वारा किया गया जिसमे की कोटा नगर के आमजन व अन्य वर्ग के लोगो ने लंगर चखा प्रकाश पर्व के अवसर पर हर साल गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें की समाज के वरिष्ठ लोगो की भूमिका रहती है,साथ मे युवा वर्ग सहित समाज की महिलाएं भी अपना योगदान देती है, इस तरह की सामाजिक कार्यो में अन्य वर्ग और अन्य समाज के लोगो का भी कार्यक्रम में उपस्थित होना आपसी भाईचारा को मजबूत बनाता है,सिख समाज का देश की सेना में बहुत बड़ी भागीदारी है,और सिख समाज ने देश के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर किया है,कोटा नगर के समाज के लोगो के साथ-साथ आसपास के गांव के सिख समाज के लोग भी गुरुनानक जी के प्रकाश पर्व में शामिल हुए, इस अवसर पर सिख समाज के वरिष्ठ सरदार हाकम सिंह, प्रीतम सिंह, रजविंदर सिंह सहित समाज के विशिष्ट युवा महिला वर्ग भी शामिल हुआ।*