बिलासपुर कोटा (ब्यूरो चीफ विकास तिवारी)
*इंसानियत की मिशाल पेश करता राधा सेवा ग्रुप,,रेलवे स्टेशन बिलासपुर के बाहर गरीब असहाय को निःशुल्क भोजन कराते है,,सेवा ग्रुप के सदस्य।*
*रायपुर से आकर निःशुल्क भोजन करा रहे हैं,राधा सेवा ग्रुप के लोग,,रायपुर में शनिवार को बिलासपुर में गुरुवार को खिलाते हैं,खाना।*
*55-से 60 लोगो का ग्रुप है राधा सेवा ग्रुप में,, पुरुषों के साथ महिला सदस्य भी करती है खाना खिलाने में सहयोग।*
*दिनाँक:-30-11-2018*
*बिलासपुर-कोटा:-आज के समय में एक समय का खाना खिलाना या मिलना लोगो को दूभर है,बाहर वाले तो दूर घर के लोग खिला नही पाते आज भी ना जाने कितने लोगो को एक वक्त का खाना बमुश्किल से मिलता है,125-करोड़ के देश आज भी लाखों लोग मुश्किल से एक वक्त ही खाना खा पाते दूसरे वक़्त का भोजन मिले उसकी कोई गारंटी नही है,एक वक्त उन्हें भूखे ही सोना पड़ता है,पर इस देश में जहा गरीबी भुखमरी मौजूद तो है पर वही पर इस भारत देश और छत्तीसगढ़ प्रदेश में ऐसे लोग भी मौजूद हैं,जो इंसानियत और मानव सेवा के लिए अपना समय निकालकर सेवा भाव से परोपकार का कार्य कर रहे हैं,कोई जरूरी नही की हर कार्य सरकार के भरोसे ही रहकर किया जाए, कुछ कार्य खुद से भी किया जा सकता है,अगर आप मे करने का जज्बा माद्दा हो।*
*ऐसा ही कुछ नजारा आज बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बाहर देखने को मिला सफेद कपड़ो में कुछ लोग जिनके सामने राधा सेवा ग्रुप का मोनो बना हुआ था, स्टेशन के बाहर लोगो को खाना खिला रहे पूछने पर पता चला खाना खिलाने वाले लोग सेवा ग्रुप के लोग है,जो कि रायपुर से आए हुए आगे जानकारी देते हुए राधा सेवा ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि इसकी शुरुआत रायपुर से हमने की है, लगभग तीन महीने हुए हैं, इस कार्य को शुरू किए शनिवार को रायपुर में हम और ग्रुप मेम्बर जरूरतमंद लोगों को गरीबो को खाना खिलाने का काम करते बिलासपुर में गुरुवार को आज के दिन से शुरुआत की गई है, लगभग 55 से 60 के लगभग राधा सेवा ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से ये कार्य किया जा रहा, ग्रुप में कुछ महिला सदस्य भी शामिल हैं जो कि इस नेक कार्य मे सहयोग करती है, साथ ही ग्रुप में हर दिन सदस्य जुड़ते ही जा रहे हैं, निःशुल्क भोजन कराने को लेकर बिलासपुर राधा सेवा ग्रुप के राहुल कलवानी और रायपुर से कपिल द्वारा इस मानवता वाले परोपकार कार्य को करने को लेकर एक परम आंनद की प्राप्ति और सुखद अनुभव की बात बताते हुए बताया ,कि भूखों को खाना खिलाने के बाद उनके चेहरे की खुशी व दिल की गहराईयो से निकली दुआओ से इस कार्य को और करने की ऊर्जा मिलती है,खुशी मिलती है,हम और ग्रुप मेम्बरों को हमारी कोशिश है, कि ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े जिससे कि रायपुर-बिलासपुर के अलावा भी इस निःशुल्क भोजन व्यवस्था को हम और जगहों में बढ़ा सकें इसकी कोशिश भी जारी है।*
*वैसे तो इस देश के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी गुरुद्वारे लंगरखाने बहुत हैं,जहां कमजोर गरीब लोगों को कम से कम एक वक्त का भोजन तो मिल ही जाता है,पर रोटी बैंक और सेवा ग्रुप जैसी अनेक और संस्थाएं हैं,जो की इस तरह के नेक कार्य करने को जाने जाते हैं,जो कि कहीं ना कहीं नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था कराकर मानवीय कार्यो की मिशाल पेश करते हैं मानवता को जिंदा रखी हुई है, इनके इस तरह के कार्यो से अन्य लोगो को प्रोत्साहन मिलता है, मानवीय कार्यो को करने के लिए।*