Breaking News

एडीबी द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नापजोख के को लेकर राजस्व विभाग के,, अधिकारियों-कर्मचारियों पर भेदभाव करने का आरोप।*

करगीरोड कोटा (ब्यूरो चीफ विकास तिवारी)

एसडीएम कोटा को ज्ञापन सौंपा गया नगर के ही निवासी और ब्यापारी वर्ग ने,, राजनीतिक दल के लोगो ने भी दिया समर्थन।

करगीरोड कोटा:-कोटा रेल्वे स्टेशन से जय स्तम्भ चौक तक एडीबी द्वारा सड़क चौड़ीकरण में राजस्व विभाग द्वारा नापजोख में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए स्थानिय निवासी और कोटा नगर के मेन रोड के प्रभावित ब्यापारियों द्वारा आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा के कार्यालय पहुचकर एसडीएम कोटा कीर्तिमान सिंह को ज्ञापन सौंपा।*

*गौरतलब है,कि बरसात बाद एडीबी द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा जिसमे की एडीबी द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा रेल्वे स्टेशन से, मेन रोड जय स्तम्भ चौक तक, नाप जोख का कार्य किया गया, जिसमे की मेनरोड के निवासियों और ब्यापारियों का आरोप है, कि पटवारी और राजस्व निरीक्षक के साथ राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा भेदभाव करते हुए नापजोख में गड़बड़ी की गई है, कही पर ज्यादा कही पर कम नाप जोख किया गया है,जिसके कारण नगर के ही निवासी और ब्यापारियों ने विरोध जताते हुए आपत्ति दर्ज कराई, नियम सभी के लिये एक समान हो किसी व्यक्ति विशेष के रूप में कार्य नही करने का विरोध जताया, उसके अलावा सड़क निर्माण से पहले बिजली के खम्बों, पानी का पाइप लाइन, बुनियादी सुविधाएं की वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात भी नगर के बुद्धिजीवी नागरिको द्वारा की गई,साथ ही पूरी पारदर्शिता के साथ बिना भेदभाव के सही तरीके से नापजोख करने की बात कही गई।*

*इस बारे में एसडीएम कोटा द्वारा फिर से नापजोख कराने में असमर्थता जताई पर साथ मे भेदभाव वाले मामले में पुनः जांच की बात कही साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने के बाद ही सड़क निर्माण करने वाले एडीबी को निर्देश देने की बात भी कही,उसके अलावा सड़क निर्माण के दौरान या फिर सड़क चौड़ीकरण के समय बिना विवाद के कार्य हो जाए उसके लिए स्वयं मॉनिटरिंग करने की बात कही,फिलहाल रेलवे स्टेशन से जय स्तम्भ चौक तक एडीबी के अधिकारियों द्वारा मुआवजा राशि बांट दिए जाने की बात भी कही जा रही है, जहाँ तक कुछ ब्यापारियों ने मूआवजा की रकम को नही लिया है, विरोध वही लोग कर रहे, विरोध को लेकर भी दो फाड़ है, आज सुबह से नगर में अनाउसमेंट कराया गया विरोध प्रदर्शन को लेकर पर मुट्ठी भर कुछ लोग ही एसडीएम कार्यालय पहुंचे,कुछ जनप्रतिनिधियों ने आवेदन में समर्थन के हस्ताक्षर कर ओपचारिकता पूरी की एसडीएम कार्यालय में सत्ताधारी के जनप्रतिनिधियों ने भी इस बारे में चर्चा कर औपचारिकता पूरी की गई साथ मे विपक्ष के नेताओ से भी चर्चा करने पर विधायक बनाने की बात कही गई,जबकि वर्तमान में विपक्ष का ही विधायक मौजूद हैं,आज के विरोध प्रदर्शन के रूप में कोटा नगर के जागरूक बुद्धिजीवी सेवानिवृत्त शिक्षक रमाकांत मिश्रा, केडिया भवन के ब्यापारी, किराना दुकान संचालक,अनिल कुमार, संजय गुप्ता,के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …