विकास तिवारी के रिपोर्ट
*धूमधाम के साथ मना गणतंत्र-दिवस,,कोटा नगर और ग्रामीण इलाकों में।*
*नगर-पंचायत अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के मनमुटाव के बीच ,,कार्यक्रम रद्द होने की चर्चा और निंदा नगर में होती रही।*
*दिनाँक:-26-01-2019*
*करगीरोड-कोटा:-देश का 70-वा गणतंत्र दिवस पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ पूरे कोटा नगर सहित आसपास के ग्रामीण-इलाकों में मनाया गया, सरकारी कार्यालयो ,शासकीय-अशासकीय स्कूलों सहित आम आदमी ने भी देश का गणतंत्र पूरे शानो-शौकत के साथ सम्मान-पूर्वक ध्वजारोहण किया ,देश के राष्ट्रीय-ध्वज तिरंगा को सलामी दी स्कूलों में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।*
*जहा पर न्यायालय परिसर में न्यायाधीश दिल्ली सिंह बघेल ने ध्वजारोहण किया, वहीं पर जनपद पंचायत कोटा में जनपद अध्यक्ष लखन पैकरा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ,जनपद सीईओ राजेन्द्र पांडे सहित जनपद के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया वहीं पर सरस्वती शिशु-मंदिर स्कूल प्रांगण में गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया यहां पर वैंकट लाल अग्रवाल, मनजीत सिंह पवार, राम सजीवन गुप्ता ,सहित स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रही ,ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्कूल प्रांगण में किए गए ,उसी तरह बस स्टैंड स्थित प्राइवेट स्कूल हेलो-किड्स स्कूल में ध्वजारोहण के पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए देशभक्ति गीतों पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य पेश किया गया, जहां पर स्कूल के संचालक अमित अग्रवाल सहित स्कूल के शिक्षिका मौजूद रहे ,साथ ही समारोह में अग्रवाल समाज के वरिष्ठ मुरारी लाल अग्रवाल ,छात्र-छात्राओं के माता-पिता और बस स्टैंड के आमजन भी समारोह में उपस्थित हुए।*
*गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले ही मौसम के परिवर्तन होते ही तेज बारिश होने लगी, उसके बाद 26 जनवरी के दिन सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश की बूंदाबांदी हो रही थी, इसके बाद भी स्कूली बच्चों के जज्बे और जोश में कोई कमी नहीं दिख रही थी, बारिश के बूंदाबांदी के बीच सभी स्कूली छात्र-छात्राएं गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक-कार्यक्रम के पोशाक पहने हुए अपने-अपने स्कूल की ओर चल दिए, इस-वर्ष नगर पंचायत कोटा के द्वारा 26 जनवरी को होने वाले डीकेपी हाईस्कूल प्रांगण में होने वाले कार्यक्रम को रद्द करने के बाद सभी शासकीय-अशासकीय स्कूलों ने अपने-अपने स्कूलों में गणतंत्र दिवस मनाया ,साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी अपने-अपने स्कूल में किया गया।*
*मुख्य नगर पंचायत अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के आपसी तनातनी के बीच कोटा नगर में होने वाला 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया ,मुख्य नगर पंचायत अधिकारी द्वारा फंड का रोना रोया गया ,वहीं पर दूसरी और नगर पंचायत अध्यक्ष कोटा मुरारी गुप्ता द्वारा नगर पंचायत अधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाया गया ,कोटा नगर पंचायत के वार्ड-पार्षद द्वारा भी नगर पंचायत अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष के सिर ठीकरा फोड़ा गया ,कुल मिलाकर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के तनातनी के वजह से पिछले 50 सालों से होने वाला सांस्कृतिक-कार्यक्रम आपसी मनमुटाव के भेट चढ गया ,कार्यक्रम रद्द होने के बाद नगर पंचायत अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, एसडीएम कोटा द्वारा इस पूरे मामले पर जानकारी नहीं होने की बात कही गई ,वहीं पर नवनियुक्त जिला कलेक्टर द्वारा संज्ञान लेते हुए जानकारी लेने की बात कही, शिक्षा विभाग के विकास-खंड शिक्षा अधिकारी ने भी कार्यक्रम की जानकारी के बारे में अनभिज्ञता जताई, इस पूरी घटना पर नगर के गणमान्य नागरिकों और बुद्धिजीवो द्वारा शर्मनाक बताया ,पहले की तरह इस घटना की भी निंदा की और केवल निंदा करके खामोशी की चादर ओढ़ली।*