Breaking News

उच्च्त्तर शासकीय माध्यमिक शाला रानीगांव मे ,बृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुवा।

करगीरोड कोटा (VIKAS TIWARI) 14-9-2018

 

फलदार छायादार, पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया पावरग्रीड,आइलीड, वन्य प्राणी ,परोपकार जगत संस्थान के सयुक्त प्रयास से हुवा बृक्षारोपण।

करगीरोड कोटा:-कोटा विकासखण्ड के रानीगांव हाईस्कूल के प्रांगण में पावर ग्रीड आईलीड,प्राणी परोपकार जगत सेवा संस्थान के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया,जिसमें मां सरस्वती की वंदना के बाद समस्त अतिथि विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पावर ग्रीड के ए.जी.एम. श्री एस.के.घोश, विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री देवदत्त तिवारी,विशिष्ट अतिथि छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश वरिस्ठ उपाध्यक्ष एवम अग्रहरि बैश्य समाज छ.ग.के प्रदेश वरिस्ठ उपाध्यक्ष,आर.डी. गुप्ता,प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा, मुख्य रूप से उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में पावर ग्रीड के ऐ.जी.एम.ने कहा कि इस सरकारी स्कूल में बच्चों को वृक्ष न होने के कारण अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था,जो अब लगाये गये वृक्षों के द्वारा पढ़ने वाले विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेंगी

 

 

कार्यक्रम में उपस्थित छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री देवदत्त तिवारी जी ने भी इस कार्यक्रम को बहुत सराहा और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार होते रहना चाहिए सरकार भी वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए काफी अभियान चला रही है,हम सभी की जवाबदारी बनती है कि सरकार द्वारा चलायें जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर योगदान करें व पेड़ो की रक्षा करें,देवदत्त तिवारी जी ने बताया कि हमारे संगठन में जब किसी पदाधिकारी व सदस्यों का जन्मदिवस होता है,तो हम विशेष रूप से वृक्षारोपण करते हैं यदि हम सभी लोग अपने-अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष लगाकर उसकी रक्षा कर ले तो हम अपने बच्चों को एक हरा-भरा वातावरण दे पायेंगें।*

*प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री तिलक राज सलुजा जी ने भी ग्राम वासियों से अपील की अधिक से अधिक वृक्ष लगायें और उनकी रक्षा करें, क्योंकि यह वृक्ष गांव वासियों के लिए ही है,और इस स्कूल में यहीं अगल -बगल गांव के बच्चे पढ़ने आते है,तो सभी ग्राम वासियों की जवाबदारी बनती है,कि इन पेड़ो की रक्षा करें,स्कूल की प्राचार्या श्रीमती एनीसीमा लदेर ने इस कार्यक्रम के लिए उपस्थित मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथियों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि हम इन पेड़ों की रक्षा करेंगें व इस कार्यक्रम को लगातार आगे बढ़ाते रहेंगें।*

*कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश वरिस्ठ उपाध्यक्ष श्री आर.डी.गुप्ता. जी ने बच्चों को इस कार्यक्रम का मूल उदेश्य तथा इसके होने वाले मनुष्य पर प्रभाव की व्याख्या बिस्तार से  करते हुए यह बतलाया कि वृक्षारोपण क्यों हमारे लिए अति आवश्यक है,  यह हमारे जीवन का आधार है  हमारे स्वस्थ्य जीवन के लिए एह अत्यंत जरूरी है,जिसकी हमें रक्षा करनी चाहिए यदि आज हम दूषित वातावरण में रह रहे है, जिसके कारण लोग कई खतरनाक बीमारियों का सामना कर रहा है,उसकी वजह यही है कि हम दिन-प्रतिदिन सिर्फ पेड़ो की कटाई पर ध्यान दे रहें है, और अपना जीवन अंधकार की ओर ले जा रहे है, गुप्ता जी की इन बातों से प्राकृति की एवम बृक्षो की बहुमूल्य उपलब्धियो की जानकारी प्रप्त हुई, जो की हमें पेड़ों से प्राप्त होता है, वायु, फल, फूल, औषधियां आदि की जानकारी दी ताकि हम सजग हो जायें और यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम सिर्फ आज के लिए नहीं है,अपितु हम अपने आस-पास जब भी मौका मिले अपनी जिम्मेदारी के साथ वृक्ष लगायें और उसकी देखभाल करें,जैसे एक बच्चे को बड़ा होने के लिए मॉ की आंचल पिता का दुलार अपनो का प्यार की आवश्यकता होती है उसी प्रकार वृक्ष को लगा देने से कुछ नहीं होगा एक नन्हें बालक की भांति उसका पालन-पोषण करना जरूरी है तभी वह आगे चलकर एक पेड़ बनेगा जिसकी छाया में आप और आने वाली पीढि़यों को लाभ प्राप्त होगा । वृक्षारोपण का कार्यक्रम का मूल उदेश्य यहीं था कि जो बच्चें इतनी तपती धूप में विद्या प्राप्त करने के लिए यहां आते है उन्हें एक संतुलित  वातावरण मिल सकें जिससे वह अपने भविष्य में आगे बढ़कर अपना और अपने माता-पिता का नाम रौशन करें। आर.डी.गुप्ता जी ने इस कार्यक्रम के लिए सभी लोगो का आभार प्रकट किया साथ ही इस कार्यक्रम को आगे भी कराने के लिए सुझाव दिया।*

*कार्यक्रम के अतिथिगण पावर ग्रीड के मैंनेजर श्री दीपक कुमार जी,आईलीड संस्था के सेंटर हेड श्री भूपेंन्द्र पाण्डेय जी, में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष  श्री उपाशंकर साहू , जिला महासचिव टी.आर.मिश्रा , संभागीय महासचिव श्री राधेश्याम कोरी जी, प्राणी परोपकार जगत सेवा संस्थान के संचार सचिव श्री अनिल कुमार यादव जी,ईवनिंग स्पर्श सांध्य दैनिक अखबार की प्रबंधं संपादक लक्ष्मी सूर्यवंशी जी , रानी गांव से डॉ. अशोक सुमन जी, स्कूल के शिक्षक श्री दिनेश कुमार कोचर, डॉ. पल्लवी शर्मा, श्रीमती नीलम राय, यज्ञेश्वरी दुबे ,आंचल नवनीत शास्त्री ,श्री बसंत राठौर ,जयप्रकाश पाण्डेय,किताब सिंह पैकरा ,श्री आर.के. पूर्वा,श्रीमती मंजू मिश्रा, पूजा देवांगन,माधवी गौतम यादव, दिव्या चंदेल, ज्योति प्रभा जोशी ,सीमा तिवारी, अमरज्योति जायसवाल तथा प्रियंका सोनवानी उपस्थित थे। साथ ही गांव के सरपंच श्री राघवेन्द्र गहवई, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री तिलक रामजी देवांगन,श्री जगन्नाथ प्रसाद जी देवांगन एवं श्री भागवत कोरी,नरेश गहवई, राधेश्याम तम्बोली वा आस पास के गण मान्य नागरिक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।  समस्त छात्र-छात्राओं स्कूल के सिक्षक शिक्षिकाओं  के अथक प्रयासो से वृक्षारोपण का यह बृहद कार्य क्रम सम्पन्न  किया गया, कार्यक्रम के बाद सभी अतिथियोँ ने स्वलपाहार किया पावर ग्रीड के ए.जी.एम.एस. के घोष मुख्य अतिथी की आसन्दी से स्कूल के प्रांगड मे गड्ढो मे मिट्टी डलवाकर समतली करण करने का आस्वाशन स्कूल की प्राचार्य एनी सीमा लदेर की माँग पर किया,इसके पश्चात  कार्यक्रम का समापन किया गया

 

 

 

 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …