Breaking News

क्लेक्टर संजय अलंग ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा का निरीक्षण

विकास  तिवारी

कोटा पहुचे जिला-कलेक्टर डॉ.संजय अलंग,,सामुदायिक-स्वास्थ्य केंद्र-कोटा पहुच लिया जायजा।*

*दिनांक:- 02-02-2019*

*करगीरोड-कोटा:-एक दिवसीय दौरे पर कोटा पहुचे जिला कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने सर्वप्रथम कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में स्वास्थ्य-संबंधी समस्याओं और मरीजो के हालचाल की जानकारी ली जहा पर उन्हें नगर के जनप्रतिनिधियों ने कोटा हॉस्पिटल की समस्याओं के बारे मे अवगत कराया, विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी नाईट में स्त्रीरोग विशेषज्ञ, डॉक्टर, चाइल्ड स्पेशलिस्ट के साथ एक्सरे-मशीन जो की पिछले साल भर से खराब पड़ी हुई है, सोनोग्राफी-मशीन के नही होने से सहरी मरीजो के साथ ग्रामीण इलाकों के मरीजो को होने वाली दिक्कतों को जिलाधिकारी के समक्ष सामने रखा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कश्यप कमलू ने स्वास्थ्य विभाग कोटा में डॉक्टरों के मुख्यालय में नही रहने की भी शिकायत दर्ज कराई, साथ मे मरीजो के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत भी की गई ,जिसके बारे में संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया, साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए आगे की ओर रवाना हो गए।*


*जनपद-पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत-करगीकला में रहने वाले सवरा जाति के लोगो के निवास पहुंच उनके दिनचर्या व जीवन यापन की जानकारी ली साथ ही आश्रम में पढ़ने वाले आदिवासी बच्चों के भी कुशलछेम पूछा, कुपोषण को लेकर कुपोषित बच्चों की जानकारी बिलासपुर कलेक्टर डॉ. संजय अलंग द्वारा ली गई करगीकला सवरा-जाति के लोगो ने जिला कलेक्टर से अपने जीवन-यापन के लिए कुक्कुट-पालन व सुवर-पालन करने की मांग की गई जिसमें की कलेक्टर ने उनकी मांग को जल्द ही पूरा करने का आस्वासन दिया है।*


*आदिवासी प्राथमिक-शाला करगीकला व उप-स्वास्थ्य केंद्र का भी जिला कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें उप-स्वास्थ्य-केंद्र के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आदिवासी बाहुल्य इलाका में स्वास्थ्य-सुविधाओं की अच्छी तरह से देखभाल किया जाए जिससे कि आमजनों को भटकना ना पड़े, स्वास्थ्य-सुविधाओं को और भी बेहतर करने की दिशा में निर्देशित दिया गया, आदिवासी प्राथमिक शाला में पहुंचकर बच्चों की हालचाल जाना स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से पूछा गया,की किसी भी प्रकार की पढ़ाई-लिखाई व खाने-पीने में कोई तकलीफ तो नहीं है ,तो पढ़ने वाले छोटे बच्चों ने कलेक्टर साहब से मुस्कुराकर जवाब दिया ,कि हम लोगों को पेंटिंग सिखाने के साथ पढ़ाई भी अच्छी होती है ,और खाना भी अच्छा दिया जाता है, करगीकला से वापस कोटा होने के दौरान जिला-कलेक्टर ने तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया ,जिसमें की सभी-विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया, कि भूमि-बंटवारे को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी आमजनों और किसानों को नहीं होनी चाहिए , उसके बाद बेलगहना उप-तहसील का निरीक्षण करने के लिए कोटा से अपने काफिला के साथ निकल गये, जिला-कलेक्टर बिलासपुर के एकदिवसीय दौरे के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कीर्तिमान सिंह राठौर, जनपद पंचायत सीईओ राजेंद्र पांडेय, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.सैमुएल, बीपीएम स्वेता सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ.एम.एल.पटेल, कृषि अधिकारी विजय कौशिक समेत समस्त-विभागों के अधिकारीगण निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …