Breaking News

बालिकाएं भी कम नही तीरंदाजी में पहुचे राष्टीय स्तर पर,,

*” ब्यूरो चीफ  राजीव कश्यप

दो आदिवासी बालिकाएं तीरंदाजी में राष्ट्रीय स्तर पर लुण्ड्रा का करेंगे नाम रोशन*

बगैर किसी उचित मंच माहौल व साधन संसाधन के केवल दृढ़ संकल्प व मन में जज्बा कथा प्रबल इच्छा शक्ति के दम पर लुण्ड्रा जैसे आदिवासी बाहुल्य पिछड़ापन क्षेत्र की दो होनहार बालिकाएं स्कूल अभिभावक ही नहीं बल्कि क्षेत्र व गांव का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने जा रही हैं ग्रामीण अंचलों में विलुप्त होते जा रहे तीरंदाजी जैसे खेल को अपना हॉबी बना आज राष्ट्रीय स्तर में चयनित कुल आठ प्रतिभागियों में दो प्रतिभागी लुण्ड्रा से स्थान बनाया है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कि अधिक्षिका शशीमा मींज के अथक प्रयास वह लगातार प्रोत्साहन से विद्यालय में अध्ययनरत 12 वर्षीय छात्रा कुमारी नंदिनी पैकरा पिता नरेंद्र पैकरा ग्राम ससौली व 13 वर्षीय छात्रा कुमारी आरती पैकरा पिता तिलेश्वर पैकरा ग्राम जरहाडी ने सरगुजा जिला कोच राहुल सोनकर के मात्र मार्गदर्शन में तीरंदाजी प्रतियोगिता हेतु राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाया है आगामी 10 से 14 नवंबर तक नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय ओपन तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल हो दोनों बालिकाएं अपने खेल का जौहर दिखाएंगे स्कूल प्रबंधन सहित खेल प्रेमियों ने उक्त दोनों आदिवासी बालिकाओं को राष्ट्रीय खेल में भी बेहतर प्रदर्शन करने शुभकामनाएं दी हैं वहीं राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से स्कूल प्रबंधन व सहपाठियों सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …