Breaking News

तहसीलदार महोदय को बूथ क्रमांक 28 के मतदाता सूची में नाम जोड़ने वाले अधिकारी के लापरवाही के संदर्भ में ज्ञापन सौपते हुवे

पी.बेनेट (08-09-2018)

 

तहसीलदार महोदय को बूथ क्रमांक 28 के मतदाता सूची में नाम जोड़ने वाले अधिकारी के लापरवाही के संदर्भ में ज्ञापन सौपते हुवे। 6 तारीख को मतदाता सूची में नाम जोड़ने वाले अधिकारी द्वारा प्रतिमिक शाला में प्रधान पाठक का पोता का देहांत हो गया है कर के शोक सभा घोषित करके दोपहर 2 बजे अवकाश कर दिया गया। साथ ही वे खुद ही छुट्टी देकर चले गए। जबकि मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए युवा नए मतदाता भटकते रहे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने वाले अधिकारियों को शाम के 5 बजे तक उस बूथ परिषर पर रहना। इतनी बड़ी लापरवाही की कोई युवा नया मतदाता अपने नाम को मतदाता सूची में जोड़ा नही पाए इसके जिम्मेदार कौन होगा। और बीच मे जब नाम जोड़ने जाया जाता था तब भी वो अधिकारी गयाब ही रहता था गाँव के युवकों ने उस मतदाता सूची में नाम जोड़ने वाले अधिकारी बूथ क्रमांक 28 ग्राम सिलतरा रामेश्वर कश्यप के ऊपर लिखित शिकायत किया गया हैं जिसमे ग्राम वासियों द्वारा कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है। इस ज्ञापन देने के समय राम स्नेही साहू पंकज साहू कवि वैष्णव,सोमू कश्यप,सूरज रजक, तखतपुर मण्डल के वालेंटियर प्रोग्राम के संयोजक आयुष सिंह ठाकुर व सकरी मण्डल के वालेंटियर प्रोग्राम के सयोंजक अमन दुबे व बड़ी संख्या में ग्राम के युवा साथी उपस्थित थे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …