*मोबाइल टावर कम्पनी संचालको की मनमानी से उपभोक्ता त्रस्त?? ऐसे में कैसे होगा संचार क्रांति योजना का सपना पुरा।”*
*”लुण्ड्रा-* जहां एक ओर सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने लाखों-करोड़ों राशि खर्च कर अनेकों योजनाएं संचालित कर रही हैं वही लुण्ड्रा विकासखंड में मोबाइल टावर कंपनी के संचालकों की लापरवाही व हठधर्मिता की वजह से शासन की मंशा पर ग्रहण लग इसका समुचित लाभ लोगों को नहीं मिलता दिख रहा है। पहले से ही अघोषित रूप से बदहाल हो चुकी बीएसएनएल कंपनी की बात छोड़ दें तो वहीं अब आईडिया ऐयरटेल जिओ समेत विभिन्न कंपनियों के टावर भी उपभोक्ताओं को रुलाने लगे हैं क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों के दर्जनों टावर तो खड़ा कर दिए गए हैं किंतु मात्र शो पीस बन पुरी तरह से कई टावर तो बंद हो ठप हो गई हैं वही कहीं कहीं पर यदाकदा चल भी रही है तो भगवान भरोसे संचालित हो रहे हैं बात करते-करते कट जा रहे हैं या तो कनेक्शन रहते हुए भी आउट ऑफ रेंज बता रहा है बदहाल व लचर मोबाइल व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है प्रशासनिक कसावट नहीं होने कारण पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी टावर संचालकों द्वारा नियम कायदों को ताक में रखकर संचालित किया जा रहा है जिससे मोबाइल नेटवर्क प्रायः बंद हो जा रहा है जिसकी वजह से क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को बेवजह अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
*” बिजली गुल के साथ नेटवर्क भी हो रहे गायब*
लाखों का जनरेटर हो रहा कंडम। विकास खंड में बीएसएनएल आईडिया जिओ एयरटेल समेत सभी कंपनियों को मोबाइल सेवा दुरुस्त रखने हेतु लाखों की जनरेटर उपलब्ध कराए गए हैं किंतु कबाड़खाना में तब्दील हो चुके जनरेटर अब कोई काम के नहीं रह गए हैं वही कई कंपनियां जनरेटर संचालन के नाम पर आने वाली डीजल को भी बेच कर हजारों रुपए का वारा न्यारा कर शासन को क्षति पहुंचा रहे है लाइट गुल होने के साथ ही मोबाइल कनेक्शन इंटरनेट सेवा तत्काल बंद हो जाती है यहां आए दिन सर्वर डाउन होने व इंटरनेट सेवा बाधित रहने की वजह से लोगों का जहां निजी कार्यों को लेकर तो काफी असर पड़ रहा है वही शासकीय कार्य पूरी तरह ठप्प हो गए हैं बैंकिंग कार्य से लेकर राजस्व विभाग में नक्शा खसरा जनपद पंचायत में मजदूरों का ऑनलाइन जियो टैगिंग मजदूरी भुगतान वृद्धा पेंशन जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
*” ऐसे में कैसे होगा संचार क्रांति योजना का सपना पूरा*
जहां सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने संचार क्रांति योजना के तहत घर घर में मोबाइल वितरण कर जुड़ता छत्तीसगढ़ बढ़ता छत्तीसगढ़ का नारा दिया जा रहा है भला ऐसे में कैसे पूरा होगा सरकार की मंशा योजनाओं को खुलेआम ठेंगा दिखाते हुए मोबाइल कंपनी के संचालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जब खंड मुख्यालय लुण्ड्रा में मोबाइल व इंटरनेट सेवा इतनी बदहाल स्थिति में है तो दुरस्थ ग्रामीण अंचलों में क्या स्थिति होगी यह आसानी से जाना जा सकता है उपभोक्ताओं ने मोबाइल सेवा सुदृण करने एवं जनरेटर सुविधा बहाल करने मांग कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।