Breaking News

चिटफंड ठगी एवं साईबर अपराध से सतर्क रहने लुण्ड्रा पुलिस ने किया आमजन से अपील?

लुण्ड्रा (राजीव कश्यप)  (11-9-2018)

जिला में इन दिनों रकम दोगुनी कर देने सहित साइबर अपराध तथा चिटफंड कंपनियों के लगातार बढ़ते गिरोहों पर अंकुश लगाने सरगुजा एसपी सदानंद कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों की बैठक  ले आम जनताओं को चिटफंड कंपनी एवं साइबर अपराध के रोकथाम हेतु व्यापक रुप से जन जागरूकता फैला लोगों को सतर्क रहने निर्देशित किया है।
   

  जिसके परिपालन में लुण्ड्रा थाना प्रभारी प्रफुल्ल तिग्गा एवं एएसआई गोविंद साहू द्वारा संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति रिलीज कर थाना क्षेत्र के आम जनों से अपील किया है कि आजकल बहुत से ठग गिरोह पैसा दोगुना कर देंने लॉटरी लगने इनाम फसने तथा कई रियलिटी शो में आपका चयन हो गया है का झांसा दे कर लोगों से को गुमराह कर उनसे उनका आधार पासबुक नंबर जैसे गोपनीय जानकारी मांग चंद मिनटों में ही लाखो हजारों रुपए पार कर दे रहे हैं झांसे में आकर लोग अपना कई गोपनीय नंबर दे ठगी का शिकार हो रहे हैं लुण्ड्रा पुलिस ने समस्त जनों से अपील के साथ आग्रह किया है कि ऐसी कोई भी सूचना फोन या मैसेज प्राप्त होने पर बगैर किसी कोई ठोस पुष्टि के कोई भी निजी जानकारी देने से बचें साथ ही तत्काल थाना में सूचना दर्ज कराएं।

 

ज्ञात हो कि गत 5 दिन पूर्व ही लुण्ड्रा- धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गंगोली निवासी नवयुवक कृषक दीपक जायसवाल के मोबाइल फोन पर कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर 2500000 रुपए जीत जाने के नाम पर एक चेक   मोबाइल में मेसेज भेज 19000 रुपये बतौर टैक्स जमा करने कहा गया । हालांकि नवयुवक के समझदारी व सुझबुझ तथा ठगी के शिकार होने के अंदेशा पर तत्काल धौरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई जिससे ठगी होने से  बच गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

अंधे कत्ल के हात आरोपियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट अंधे कत्ल के हात आरोपियों को पकड़ने में मिली …