लुण्ड्रा–राजीव कश्यप।
संकल्प स्वीप सरगुजा कार्यक्रम सुगम सुघर समावेशी मतदान 2018 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा व कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देशानुसार लुण्ड्रा जनपद मुख्यालय में वृहद कार्यक्रम आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने उद्देश्य को लेकर प्रतिदिन कई कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं इसी तारतम्य में सीईओ जनपद व स्वीप नोडल अधिकारी लुण्ड्रा संजय दुबे के नेतृत्व में दिव्यांगों ने उत्साह पूर्ण माहौल में शामिल होकर ट्राई साइकिल रैली निकाल गगनभेदी नारों के साथ ग्राम भ्रमण कर आम जनों को मतदान हेतु प्रेरित किया विकासखंड के दर्जनों दिव्यांगों ने तख्ती लगा जनपद कार्यालय परिसर से लेकर पूरे लुण्ड्रॉ ग्राम में ट्राईसायकल रैली निकाल भ्रमण करते हुए निष्पक्ष एवं निर्भीक पूर्ण माहौल में मतदान करने जन जागरूकता रैली के माध्यम से आम जनों को प्रेरित कर.आगामी 20 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान महापर्व में बढ़-चढ़कर शामिल होने आह्वान किया कार्यक्रम के अंत में सीईओ संजय दुबे ने सभी दिव्यांगों को संकल्प सूत्र बांधते हुए शत प्रतिशत मतदान करने व करवाने का शपथ दिलवाया दिव्यांगों के उत्साह एवं हौसले की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शामिल सभी दिव्यांगों को बधाई वह हौसला अफजाई कर संग बैठ सामूहिक भोज भी किया उपस्थित सभी कर्मचारि अधिकारियों ने मुक्त कंठ से सराहना व बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया इस दौरान मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी सुनील मिश्रा वरिष्ठ आंतरिक लेखा अधिकारी महेश्वर साह सहित विभिन्न कर्मचारी उपस्थित थे