लुण्ड्रा- राजीव कश्यप।
लुण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि दो नाबालिग किशोरियों के कथित तौर पर अपहरण हो जाने की शिकायत की अफवाह को लेकर रात भर परेशान रही पुलिस ने आज अंतत दोनों बालिकाओं को सकुशल पकड़ने सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पीड़िता के बयान के कथनानुसार पुलिस ने बताया कि थाना के ग्राम जरहाडीह निवासी बलीराम की नाबालिग पुत्री कुमारी रशीदा नागेश अपने ममेरी बहन नागम निवासी कुमारी रशीदा पिता रामप्रसाद के साथ दोनों अपने मामा के यहां जाने शाम को निकले थे अभी रघुनाथपुर में बस छूट जाने की वजह से लिफ्ट लेकर नागम जा रही थी तभी रास्ते में आमगांव मोड में झूमर महुआ के पास तीन लोगों ने ओमनी वैन गाड़ी को रुकवा कर मारपीट करते हुए मोबाइल छीन गलत नियत से जबरन लड़कियों को पकड़ झूमर महुआ के घनघोर जंगल की ओर खींचते हुए ले जा रहे थे तभी लड़कियों के साथ लिफ्ट दिए दो युवक बीज बचाओ करते हुए आपस में झुमाझटकी करने लगे तभी मौका पाकर दोनों लड़की युवकों के चंगुल से छूटकर भाग निकले तथा किसी तरह थाने में पहुंच सूचना दी सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी प्रफुल्ल तिग्गा के नेतृत्व में दल बल आरोपियों और लड़कियों की पतासाजी करने रात्रि में ही निकल पड़े अलग-अलग जगहों से दोनों लड़कियों को रात में एक को सुबह में बरामदगी कर उनकी निशानदेही पर तत्काल आमगांव घटनास्थल पहुंच तीनों आरोपी अमगांव निवासी राजेंद्र सोनवानी 18 वर्ष तथा मनीराम एक्का 48 वर्ष व एक अन्य अपचारी साथी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल बरामद कर कड़ाई से पूछताछ करने पर गुनाह कबूल कर दिए तीनो आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294 506 323 34 194 34 आईपीसी पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रफुल्ल तिग्गा एएसआई श्याम प्रधानआरक्षक दीनानाथ भारती सुरेश पैकरा श्री राम आदि सक्रिय थे।
*पुलिसीया कार्यप्रणाली पर लग रहे सवालिया निशान आरोपी के परिजनों ने झूठा व एकपक्षीय कार्यवाही का लगाया आरोप”*
वहीं इस मामले को लेकर आरोपी के परिजन हरिलाल लालो कुमार नईमच वीर सिंह कुंती राम सहित अन्य लोगों ने लुण्ड्रा पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मामला को तोड़ मरोड़ कर वमन गण हद रूप से एफ आई आर दर्ज कराई गई है वास्तविकता यह है कि दोनों लड़के व लड़कियां झूमर महुआ जंगल के 3 किलोमीटर अंदर में बैठकर आपत्तिजनक स्थिति में है सभी लकड़ी लेने तथा गाय चराने गए कई लोगों ने देखकर मना करते हुए ऐसा मत करो कहा जानकारी पाकर आरोपी तीनों लड़के भी वहां पर गए और समझाइश देते हुए कहा कि आप लोग यहां से चले जाओ ऐसे में गांव का माहौल खराब हो रहा है तभी आवेश में आकर लड़की के साथी दोनों लड़के बतौली थाना निवासी ग्राम भट्टको आनंद सिंह व रामलाल दोनों गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे और दोनों के बीच विवाद बढ़ मारपीट होने लगी बीच-बचाव कर दोनों को भगाया गया तभी दूसरे दिन पुलिस द्वारा घर से उठा आरोपी बना जेल भेज दिया गया जबकि काउंटर केस हेतु दिए गए आवेदन को आधारहीन बता नहीं लिया गया।
बहरहाल पूरा मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है तथा पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगता है कि मामले की तह तक जाने के बजाय कथित तौर पर बयान मात्र से ही आरोपी बना जेल भेज दिया गया। मामले की गंभीरता को देखा जाए यह जांच का विषय है कि आखिर दोनों लड़कियों को लिफ्ट दिए युवक बतौली निवासी थे जबकि नागम धौरपुर ठीक विपरीत दिशा में पड़ता है साथ ही पुलिस कभी मोटरसाइकिल में होने का हवाला देता है तो कभी चार चकिया किया गाड़ी में वहीं बयान में बताया गया है कि लड़की 3:00 बजे नागम जाने निकली है जबकि बस तो शाम 6:00 बजे तक है ऐसे में बस छूट जाना भी विरोधाभासी बयान को परिलक्षित करता है अब देखना यह है कि हमेशा की भांति इस बार भी लुण्ड्रा पुलिस अवैध कमाई के मोह में निष्पक्ष कार्यवाही कर पाएगी या फिर हमेशा की भांति इसका भी चैप्टर बंद कर दिया जाए फिलहाल आरोपी के परिजनों ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा निष्पक्ष जांच की मांग की है