Breaking News

कांग्रेस सरकार ने वादा किया, उसे पूरा किया,, स्वास्थ्य पंचायत मंत्री टीएस सिंह जी ने लुंड्रा के धौरपुर में कहा

राजीव  कश्यप
*जल,जंगल,जमीन,की रक्षा व सबकी होगी मुफ्त इलाज योजनाओं का लाभ उठाने आग्रह–स्वास्थ्य पंचायत मंत्री टीएस सिह बाबा”

राज्य की कांग्रेस सरकार ने जो वादा किया है ,उसे प्राथमिकता के साथ पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है यदि कहीं पर हम जिम्मेदारी से पीछे हट जाते हैं तो जनता हमारी कान तक खींचने का हकदार है रही बात योजनाओं व शासकीय लाभों की तो उसके लिए आप लोगों को बढ़-चढ़कर आगे आना होगा स्वयं से पहल करना होगा यदि उचित कार्य हो और उसमें वाली हीला हवाली अधिकारी कर्मचारी द्वारा बरती जाती है तो उसके लिए 24 घंटे आपका यह सेवक बाबा का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा वन अधिकार पट्टा जल जंगल जमीन की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है आप सभी को 1 नवंबर 2005 से चाहे वह किसी भी वर्ग के हो यदि उनका कब्ज़ा है ,तो उन्हें पट्टा मिलने का पूरा अधिकार है गैर परंपरागत वर्गों के लिए कुछ मापदंड तय किए गए जिसे पूरा करना पड़ेगा। इसके अलावा बाबा ने कहा कि व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा के साथ, सामुदायिक पट्टा का भी आवेदन लगा उसका सदुपयोग करें कल आप विस्तार हेतु आंगनवाड़ी भवन हेतु जैसे कई सामाजिक कार्य से या सामूहिक रूप से अर्थ उपार्जन का भी फायदा उठा सकते हैं स्वास्थ्य पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने संविधान के नियमों का उल्लेख करते हुए कहा कि हर गांव में गोचर गठन हेतु भूमि आवंटित होती है जिसे लोगों द्वारा दबा दिया गया है आप सभी ग्राम सभा के माध्यम से एक गोचर भूमि प्रत्येक ग्राम में वर्तमान में नहीं हो पाता है तो कम से कम 45 ग्राम मिलाकर एक बीडीसी क्षेत्र अंतर्गत चारागाह का निर्माण अति शीघ्र पूरा करें ।इसमें इसका भी ख्याल रखें कि, किसी का घर का तोड़फोड़ जन हानि ना हो पाए। साथ ही ग्राम सभा के माध्यम से ही गाय को चराने के लिए एक व्यक्ति भी रखी जाएगी जिसे मानदेय भी दिया जाएगा । स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा के क्षेत्र में बताते हुए कहा कि हम जल्द ही स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाने वाले हैं जिसमें सभी वर्गों को निशुल्क चिकित्सा उपचार की सुविधा मुहैया होगी उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर भी बताते हुए कहा कि लोगों को अब 7 किलो बल्कि 35 किलो चावल प्रदान किया जाएगा इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा दी गई कर्ज माफी को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि हमारे घोषणा पत्र में शामिल सभी 30 बिंदुओं को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करेंगे

अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान लुण्ड्रा-धौरपुर पहुंचे स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री श्री टी एस सिंह देव बाबा का गर्मजोशी के साथ फूल माला वह बाजे गाजे के साथ स्वागत किया गया स्वागत से अभिभूत टी एस बाबा ने कहा कि लोगों का स्नेह वह प्यार ही मुझे इन लोगों के बीच खींचकर ले आता है जो मेरे लिए सभी पद व ओहदा से बढ़कर है। अपराहन 12:00 बजे धौरपुर चौक पर गर्मजोशी के साथ स्वागत कर डूमरडी ग्राम में पिछले 37 सालों से आयोजित मकर सक्रांति मेला के समापन समारोह में शामिल हुए मेला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए टी एस सिंहदेव ने लोगों को पूर्ण बहुमत देने के लिए आभार भी जताया इस अवसर पर पीसीसी सदस्य बाबा सोमेशवर प्रताप सिंह देव ,विधायक डा. प्रीतमराम धौरपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बाबा मार्तण्ड प्रताप सिंह देव,पुर्व बिधायक रामदेव राम, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सचिन बाबा के अलावा महिला कांग्रेस सचिव प्रदेश श्रीमती मधु सिंह कांग्रेस कमेटी लुण्ड्रॉ अध्यक्ष यूनुस अंसारी,जनपद सदस्य गंगा राम, मुन्ना खान ,सिराज अहमद जिला पंचायत सदस्या सकुंती बाई,पोलुस कुजुर, सहित दर्जनों कांग्रेश पदाधिकारी कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता तथा आम जन उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …