लुण्ड्रा- (राजीव कश्यप )
शासन प्रशासन की लापरवाही वह जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की वजह से आज फिर 32 वर्षीय महिला को अपनी जान गवा कर कीमत चुकानी पड़ी ज्ञात हो कि अंबिकापुर रायगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 46 की हालत किसी से छुपी नहीं है पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो खेत सदृश बन चुके इस रोड को लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन और व मीडिया द्वारा ध्यानाकर्षण कराए जाने बाद भी कार्य प्रारंभ करना तो दूर कम से कम चलने लायक मरम्मत तक शासन प्रशासन सहित जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मुनासिब नहीं समझे जगह-जगह निर्माण के नाम पर गड्ढे खोद छोड़ दिया जाने से स्थिति भयावह और खतरनाक बन गई है प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा आज 25 वर्षीय महिला को अपनी जान गंवाकर कर चुकानी पड़ी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराहन 12:00 बजे आसपास मायके अंबिकापुर से वापस ससुराल लमगांव खाल पारा निवासी श्रीमती आदम बाई पति राजू 32 वर्षीय अपने गांव के ही रिस्तेदार सूरज पटेल के बाइक में बैठ कर वापस लमगांव घर आ रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में दर्दनाक मृत्यु हो गई ट्रक क्रमांक HR63D2262 जिसमें एंगल लोड था का चालक अनियंत्रित एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दीया जिससे बाइक में सवार महिला आदम बाई सीधे ट्रक के पहिए के नीचे आ दब जाने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई वही वाहन चालक सूरज पटेल टक्कर से छिटककर दूर सड़क पर जा गिरा जिसे प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है उन्हें ट्रक चालक घटनास्थल मिशन चौक अरुण ब्रिक्स के ठीक सामने ट्रक छोड़ फरार हो गया है। घटना से यहां गांव में मातम एवं शोक का माहौल है वही नागरिकों व ग्रामीणों में सड़क की स्थिति को लेकर काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है इधर घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हालांकि रघुनाथपुर पुलिस चौंकी द्वारा फरार ट्रक ड्राइवर को पकड़ लेने की बात बताई जा रही है किंतु अधिकृत रूप से अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई