पी बेनेट 7389105897
लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले फरार आरोपी चढ़े तखतपुर पुलिस के हत्थे
तख़तपुर– पुलिस से मिली जानकारी के अनुस्सर प्रार्थिया अपने सहेली के साथ घर से स्कूल प्रैक्टिकल जमा करने गई थी जब प्रार्थिया प्रैक्टिकल जमा कर अपने सहेली के साथ वापस घर आ रही थी तो आरोपीगण योगेश कौशिक, नमन दिनकर, हर्ष कौशिक, सूर्यकांत साहू नितीश कौशिक एवं अन्य द्वारा प्रार्थिया को रास्ते में रोककर अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने लगे व गाली गलौज कर मारपीट किए थे, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा चूका है, तथा आरोपी हर्ष कौशिक, सूर्यकांत साहू, नीतीश कौशिक जो घटना के बाद से फरार थे जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तखतपुर मोहन भारद्वाज की नेतृत्व में तखतपुर पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपीगण को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
नाम आरोपीगण – हर्ष कौशिक पिता उदेराम कौशिक उम्र 19 साल निवासी देवतरा 2. सूर्यकांत साहू उर्फ़ टिक्कू पिता ठुमुकराम उम्र 25 साल निवासी देवतरा 3. नीतीश कौशिक उर्फ गोलू पिता रामबोल उम्र 24 साल निवासी ग्राम देवतरा थाना तखतपुर।
पर धारा – 341, 294, 323, 354, 147 तहत कार्यवाही किया गया
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक गोपाल खांडेकर, ओंकार राजपूत , पंकज यादव, सोम उइके मार्बल का विशेष भूमिका रहा
ISB24NEWS Online News Portal

