रक्तदान महादान , जीवन दान मानव सेवा ही परम सेवा..धर्मजीत सिंह

ब्यूरो रिपोर्ट

रक्तदान की सेवा सबसे बड़ी मानव सेवा : विधायक धर्मजीत सिंह

तखतपुर .शासन से मान्यता प्राप्त संस्था सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति तखतपुर के तत्वाधान में थैलेसीमिया,ब्लड कैंसर, दुर्घटना पीड़ित, एवम् गर्भवती महिलाओं के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि तखतपुर के लोकप्रिय विधायक धरमजीत सिंह ठाकुर  ने  शिरकत किए।

रक्तदान महादान होता है निस्वार्थ भाव से सेवा करना अभी के समय में बहुत ही दुर्लभ है। बहुत ही कम लोग इस प्रकार की मानव सेवा करते हैं। रक्तदान की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति   सदैव तत्पर रहते इसका उदाहरण आज के इस कार्यक्रम में देखा जा  सकता है । हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए  यह संस्था अपने सेवा  कार्य से  जरूरत मंद तक  रक्त पहुंचाने का  काम कर रहे  है अपितु जीवन बचाने में इनकी अहम भूमिका होती है । उक्त उद्गार मुख्य अतिथि पर आसंदी विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर ब्यक्त किया। इस  दौरान  समिति को हरसंभव सहयोग देना की बात   कही।

इस अवसर पर समिति के द्वारा सभी रक्तविरो को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र विधायक के कर कमलो से वितरित किया गया। आज के रक्तवीर मनोज कश्यप ने 26 वा बार चिंटू साहू, भागवत ठाकुर, आकाश ठाकुर, ने रक्तदान किया विशिष्ट अतिथि के रूप में कृष्ण कुमार साहू नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, नैनलाल साहू पार्षद, शिप्रा सैमुएल, मालती यादव सुनील आहूजा पार्षद,कैलाश देवांगन पार्षद, हनी पांडे,वरुण सिंह पत्रकार संघ अध्यक्ष, प्रमोद ठाकुर,देवी राम साहू अंकित अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सर्व मानव जागृति युवा सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास सचिव मनोज कश्यप ने संयुक्त रूप से बताया कि थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए महाराणा प्रताप भवन तखतपुर में रक्तदान से ही का आयोजन किया गया जिसमें 31 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। 20लोगों ने ब्लड जांच कराकर अपने ब्लड ग्रुप,हिमोग्लोबिन की मात्रा को जाना। रक्तवीरो को सम्मानित कर गर्व महसूस कर रहे है। “

एक सम्मान उनके लिए जो जीते हैं दूसरों के लिए” शिविर में रक्तदान करने आए युवाओं का आभार जताया प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए। उपाध्यक्ष आकाश यादव कोषाध्यक्ष संदीप यादव, सक्रिय संचालक रोशन नेताम, कैलाश धुरी, रमेश साहू, पप्पू साहू, कुशाल सोनकर, ओमप्रकाश जायसवाल,रवि नेताम के विशेष योगदान रहा

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत मुंगेली द्वारा सदभावना आक्रोश रैली केण्डल मार्च कर श्रद्धासुमन  आयोजन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत मुंगेली द्वारा सदभावना आक्रोश रैली …