लुनिया पेट्रोल पम्प के सामने SBI एटीएम में किसान की एटीएम को धोखे से बदल कर 20 हजार रुपये निकाल लिए और बेमेतरा के शर्मा ज्वेलर्स के यहाँ से 25 हजार की सोने की खरीदी करते सीसीटीवी में कैद हुआ है इसतरह कुल 45000 रुपये की धोखाधड़ी हुआ हैं इनके तीन साथी जिसमे एक महिला भी सीसीटीवी में दिखाई दे रही है,वही कृषक शिवराज सिंह टेढ़ाधौरा निवासी ने जिसकी शिकायत मुंगेली सिटीकोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है । ज्ञात हो कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह सभी जगहों पर पाया जाता है इसी घटना के लिए स्वयं भी जिम्मेदार होते है क्योंकि लापरवाही करने से ही ऐसे लोग धोखा धड़ी के इस कार्य को अंजाम देते है ।
Check Also
भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज
🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …