Breaking News

तराई गांव के आंगनबाड़ी भगवान भरोसे क्या होगा मासूम बच्चों का

छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

तराई गांव के आंगन बाड़ी के मासूम बच्चे के मुह से छीन गया निवाला
ιग्राम पंचायत कुरान कापा के तराई गांव के आंगन आँगन बाड़ी के खस्ता हाल

मासूम बच्चे पढ़ाई से है कोसो दूर , कपाट खुलता है कार्यकर्ता के मर्जिनुसार , सप्ताह में एक दिन

सरकार के योजना धरे के धरे है क्या ऐसे में होगा गांव का विकास

सरकारी भवन रहते भी जर्जर भवन में लगता है आंगनबाड़ी , साँप बिच्छू का रहता है डर।

ग्राम पंचायत कुरान कापा के आश्रित गांव तराई गांव के आंगन बाड़ी लगता है जर्जर भवन में तथा मौके पर मिला आँगन बाड़ी बंद ,,जब वहां के वार्ड पंच से पूछा गया गया तो उन्होंने कार्यकर्ता के बारे में बताया कि वह मर्जी के अनुसार काम करती है मन पड़ता है तो आँगन बाड़ी खुलता है या बंद रहता है ऐसे में बच्चे जा ही नही पाते यदि कभी खुल भी जाता है तो बच्चे बिना खाये वापास आ जाते है तथा उन्होंने बताया है कि आँगन बाड़ी के लिए नया भवन बन चुका है फिर भी भवन में आँगन बाड़ी नही लगते कार्यकर्ता
की चलता है मनमानी ,,सरकार जहाँ मासूम बच्चे के लिए अनेकों योजना चला रही है पर
पर नही मिल पाता है लाब

जर्जर  भवन में लगता है आंगनबाड़ी

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

अंधे कत्ल के हात आरोपियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट अंधे कत्ल के हात आरोपियों को पकड़ने में मिली …