Breaking News

थाना प्रभारी-कविता ध्रुव की अनोखा पहल गांव को नशा मुक्त बनाने भथरी को लिया गोद,,,,

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

भथरी गांव को नशा मुक्त कराने थानां प्रभारी कविता ध्रुव ने लिया गांव को गोद

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जरहागांव पुलिस ने ग्राम भथरी को नशा मुक्त बनाने गोद लिया। पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशानुसार नशामुक्ति अभियान को बढ़ावा देने और समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में यह पहल किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भथरी सरपंच सुभाष डैनियल मसीह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जीवन भर नशे से दूर रहे और समाज को भी नशे से दूर रहने की सीख देते रहे। उनके जन्मदिन पर पुलिस महकमे के द्वारा समाज को शतप्रतिशत नशामुक्त बनाने की दिशा में कदम गांधी जी को सही मायने में याद करना और सच्ची श्रद्धांजलि देना है। जरहागांव थानाप्रभारी कविता धुर्वे ने इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को नशा से दूर रहने की सीख दी और आजीवन नशा का त्याग करने की शपथ दिलाई। थाना प्रभारी कविता धुर्वे का मानना है कि समाज में होने वाले अधिकांश अपराधों की जड़ नशा है, इसलिए अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए नशमुक्त समाज का निर्माण बेहद जरूरी है। इस अवसर पर पुलिस ने ग्रामीणों को नशे की बुराइयों को लेकर समय समय पर क्षेत्र में लोगों के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात भी कही। उन्होंने शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस और ग्रामीणों को मिलकर संयुक्त रूप से मुहिम चलाए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। style=”color: #0000ff;”>राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जरहागांव पुलिस ने ग्राम भथरी को नशा मुक्त बनाने गोद लिया।
पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशानुसार नशामुक्ति अभियान को बढ़ावा देने और समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में यह पहल किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत   भथरी केे सरपंच    सुुुभाष  डिनयल  ने कहा  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जीवन भर नशे से दूर रहे और समाज को भी नशे से दूर रहने की सीख देते रहे। उनके जन्मदिन पर पुलिस महकमे के द्वारा समाज को शतप्रतिशत नशामुक्त बनाने की दिशा में कदम गांधी जी को सही मायने में याद करना और सच्ची श्रद्धांजलि देना है। जरहागांव थानाप्रभारी कविता धुर्वे ने इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को नशा से दूर रहने की सीख दी और आजीवन नशा का त्याग करने की शपथ दिलाई।
थाना प्रभारी कविता धुर्वे का मानना है कि समाज में होने वाले अधिकांश अपराधों की जड़ नशा है, इसलिए अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए नशमुक्त समाज का निर्माण बेहद जरूरी है।
इस अवसर पर पुलिस ने ग्रामीणों को नशे की बुराइयों को लेकर समय समय पर क्षेत्र में लोगों के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात भी कही।
उन्होंने शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस और ग्रामीणों को मिलकर संयुक्त रूप से मुहिम चलाए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …