Breaking News

लोहराकापा के आंगनबाड़ी में नही खिलाते मीनू के अनुसार खाना

छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

 

ग्राम पंचायत कुरानकापा के आश्रित ग्राम लोहरा कापा  के आंगन बाड़ी केंद में अनियमितता पाया गया जब वहां देखा गया तो वहाँ के बच्चे खाना खा रहे थे खाने में पतला दाल,सब्जी नही के बराबर था। तथा मीनू के हिसाब से अचार पापड़ दिया जाना था मगर ऐसा कुछ भी नही था जब कार्यकर्ता से पूछा गया तो उन्होंने किसी भी प्रकार की बात बताने को साफ मना कर दिया सरकार बच्चों के लिए अनेक योजनाएं चला रही है तथा उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुवे पौष्टिक भोजन की ब्यवस्था किया गया है पर कुछ लोगों के लापरवाही के कारण बच्चे लाभ से वंचित होते नजर आ रहे है ,आज लोहरकापा की की बात नही है बहुतेरे गांव ऐसा है जिनका स्थिति इस तरह से देखने को मिलता है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …