Breaking News

नपा बरेला के उपाध्यक्ष बने शेख जैनुल

नपा बरेला के उपाध्यक्ष बने शेख जैनुल

नगर में ट्रिपल इंजन सरकार बनने से चहुमुखी होगी विकास ,नरेश

मुंगेली.. नगर पंचायत बरेला में शपथ ग्रहण के एक दिन पश्चात शासन के निर्देशानुसार पीठासीन अधिकारी एसडीएम पार्वती पटेल,नायाब तहसीलदार प्रकृति ध्रुव , पटवारी चंद्रभान जायसवाल, गौकरण डिंडोरे के उपस्थित में सीएमओ चंद्र भूषण बांधे ने उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु समस्त पार्षदों को विधिवत आमंत्रित किया। निर्वाचन प्रक्रिया एसडीएम पार्वती पटेल ने समस्त पार्षदों को क्रमवार समझाया।

।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष नरेश पटेल ने अपने कुशल नेतृत्व के परिचय देते हुए संगठन के मजबूत बनाने समस्त पार्षदों का मत जानने निर्वाचन पूर्व चर्चा  की गई तो ।इस दौरान विवेक बंटी सेमरिया,शेख जैनुल ने उपाध्यक्ष पद हेतु अपनी इच्छा जाहिर की। पीठासीन अधिकारी पार्वती पटेल ने उपस्थिति पार्षदों के मध्य पूरा निर्वाचन प्रक्रिया पूरा कराया ।उक्त प्रक्रिया में सभी पार्षदों ने अपना मत प्रदान किया।

अंत में विवेक दीप बंटी सेमरिया एवं समस्त पार्षदों के आपसी सामंजस्य के पश्चात नियमानुसार एसडीएम पार्वती पटेल ने उपाध्यक्ष के रूप में शेख जैनुल का नाम एलाउंसमेंट कर प्रमाण पत्र वितरित किया। उसके बाद सभी पार्षदों ने महामाया मंदिर पहुंचकर माथा टेकी

इस अवसर पर उपाध्यक्ष शेख जैनुल ने कहा कि आपसी भाई चारा के परिचय देते हुए सभी समाज के लोगों के उत्थान के दिशा में कार्य करना मेरा प्राथमिकता रहेगा ,इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश पटेल , उपाध्याय शेख जैनुल पार्षद नितेश कुमार पटेल ,देहुती पटेल,जया पटेल,हीरा लाल पटेल,मुन्नी पटेल,सुनीता दीवान,प्रदीप ध्रुवंशी,संजय ध्रुवंशी,विवेक दीप सेमरिया, जगदीश साहू,भगेला धुरी ,राजकुमार साहू पिंकी निर्मलकर संजय निर्मलकर , विजय दीवान ,बबलू पटेल,पवन पटेल के साथ पूरे परिषद को

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, उपाध्यक्ष शांति देवचरणभास्कर,जनपद अध्यक्ष राजकमल परिहार जनपद सदस्य पवन पांडेय, पद्मनी मोहले, शंभू कश्यप, राकेश सिंह बैस,पदमन क्षत्रिय, नोहर सिंह ठाकुर,सुरेश पांडे,संदीप अग्रवाल, सुरेश ठाकुर, ने बधाई दिया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जरहागांव तथा सेमरसल हायर सेकंडरी स्कूल में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जरहागांव तथा सेमरसल हायर सेकंडरी स्कूल में ग्रामीण खेलकूद …