कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित समर कैंप में बास्केट बॉल खेलकर बच्चो का बढ़ाया उत्साह

पी बेनेट 7389105897

कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित समर कैंप में बास्केट बॉल खेलकर बच्चो का बढ़ाया उत्साह

मुंगेली// कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज शाम जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंचे। उन्होंने वहां आयोजित समर कैंप में बास्केट बॉल खेलकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने बच्चो से बातचीत कर उन्हे पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों से जुड़कर आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया। वहीं कक्षा 06 वीं की कु. वर्तिका ने कलेक्टर से कहा कि बड़ी होकर वह भी कलेक्टर बनना चाहती है। कलेक्टर डॉ सिंह ने कु. वर्तिका को कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने प्रेरित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षार्थी और प्रशिक्षक मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें बच्चों को इंग्लिश स्पोकन, ड्राइंग पेंटिंग, ताईक्वांडो, पाककला, फनी क्राफ्ट मेकिंग, क्ले पाटरी मेकिंग, वेस्टर्न डांस, योगा, बास्केट बॉल एवं बैटमिंटन जैसे विधाओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह समर कैंप 15 जून तक चलेगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …