पी बेनेट 7389105897
जिला पंचायत सीईओ श्री राजपूत ने किया विभिन्न गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण
मुंगेली / कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत ने विगत दिनों मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नवागांव टेमरी, खेढ़ा, निवासपुर, बुंदेली और पुरान में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के तहत निर्मित गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गौठानों में नियमित और सुचारू रूप से गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठानों में बाड़ी विकास, मुर्गीपालन, मछली पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन सहित विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होेंने गौठान में स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की और कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार गौठानों को महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने गौठान में स्वसहायता समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक आयमूलक गतिविधियों से जुड़कर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने प्रोत्साहित किया। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने शासकीय प्राथमिक शाला घोरपुरा का भी निरीक्षण किया और शिक्षकों की उपस्थिति एवं विद्यार्थियों की संख्या की जानकारी ली। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।