छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(73891058907)
सहकारी विकास समिति के ऋणी हितग्राहियों से होगी वसूली
समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले ऋणी हितग्राहियों का खाता होगा होल्ड
मुंगेली 27 नवम्बर 2020// जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मुंगेली के अधिकतम ऋणी हितग्राही सक्षम होने के बावजूद भी ऋण जमा करने में रूचि नहीं ले रहे जिसके फलस्वरूप जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिसे देखते हुए कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के ऋणी हितग्राहियों से ऋण वसूली करने के संबंध में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी को सख्त निर्देश दिये है। उन्होने जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक को भी निर्देशित करते हुए कहा है कि समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के ऋणी हितग्राहियों का खाता होल्ड करने और भुगतान करने के पूर्व उन्हे अवगत कराते हुए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से लिया गया ऋण की राशि विक्रय किये गये धान का 50 प्रतिशत राशि की कटौती किया जाए और कटौती किये गये राशि की पावती हितग्राहियों को उपलब्ध करने के निर्देश दिये है।
ISB24NEWS Online News Portal

