छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
तख़तपुर:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तख़तपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भकुर्रानावापरा निवासी 23 वर्षीय युवक गोविंद पटेल पिता जागेन्द्र पटेल फाँसी का फंदा बनाकर ,,अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया,,। परिजन ने बताया कि रोजाना की तरह खाना खाकर आने कमरे ने जा कर सो गया था ,,घर के बुजुर्ग मृतक के दादा ने जब प्रातः उठा घुमते घूंट मृतक के रूम के तरफ गया तो देखा की गोविंद फांसी के फंदा में झूल रहा है माजरा देखकर सजे पैरो ठाले जमीन खिसक गई, देखते ही देखते परिजन इकट्ठा हो गए , फिर रस्सी काटकर नीचे उतारा कर देखा तो पंख पखेडू उड़ चुका था,घटना की जानकारी मोबाईल से सरपंच को दिया गया,, उसके बाद ऋषि मुनि पटेल के द्वारा थाना तख़तपुर को सूचना दिया सूचना पाकर प्रधान आरक्षक नवीन कुमार दुबे घटना स्थल पहुँचकर कर घटना की जानकारी लिया तो फाँसी लगाने का कारण अज्ञात कारणों से लगाया ,पाया गया पुलिस मर्ग कायम कर लिया है