छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर श्री एल्मा ने किये दो डिप्टी कलेक्टर के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी
मुंगेली 27 नवम्बर 2020// कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी भगत और डिप्टी कलेक्टर सुश्री निकिता मरकाम के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी किये है। जारी कार्य विभाजन आदेश के तहत डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी भगत को जिला नाजरात शाखा, वित्त एवं स्थापना, उप जिलाध्यक्ष एवं डिप्टी तहसीलदारों के यात्रा भत्ता और चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयक, सेवा निवृत्त तृतीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के परिवार कल्याण निधि, यात्रा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति भत्ता, देयकों एवं अवकाश की स्वीकृति (नस्तियों के निराकरण में जहां नीतिगत एवं वित्तीय निर्णय हो आवश्यक रूप से कलेक्टर के समक्ष नस्ती प्रस्तुत करने), अनुपयोगी डेड स्टाक जो 5000.00 रू. तक की कीमत तक हो को अपलेखन कार्य करने हेतु नस्ती कलेक्टर महोदय को प्रस्तुत करने का दायित्व सौपा है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी भगत भू-बंटन, भू-अर्जन, सीएसआर, कोषालय विभाग की नस्तियां, वरिष्ठ लिपिक शाखा, जनसूचना अधिकारी एवं सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत, स्वतः प्रेरित सूचनाओं के प्रकटीकरण हेतु उत्तरदायी अधिकारी प्रभारी अधिकारी रीडर टू कलेक्टर, शासकीय कर्मचारियों के वैध वारिसान उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र जारी करने, और कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी तथा अति. कलेक्टर एवं अति.जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय समय पर सौंपे गए अन्य कार्य भी संपादित करेंगी।
कलेक्टर श्री एल्मा ने डिप्टी कलेक्टर सुश्री निकिता मरकाम को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन डिप्टी,लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत कार्यवाही, विभागीय जांच, स्टेशनरी प्रपत्र, सांख्य लिपिक, जीएमएफसी (एपीसी), राजस्व आंकिक, तकाबी, राजस्व मोहर्रिर, धर्मस्व, ब्रिक्स, जनसंपर्क शाखा, मुख्यमंत्री सहायता राशि संजीवनी कोष संबंधी, आवेदन पत्रों पर हस्ताक्षर, शिकायत, सहायक अधीक्षक (सा.) शाखा माननीय उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय एवं अन्य न्यायालयों से प्राप्त याचिकाओं में प्रभारी अधिकारी नियुक्ति संबंधी कार्य संपादित करने का दायित्व सौपा है।