कबाड़ी का हुआ हालात खराब जब अवैध कबाड़ के सामान वाहन सहित पुलिस ने किया जप्त,,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389205897)

अवैध कबाड़ के खिलाफ तारबाहर पुलिस की बड़ी कार्यवहीं मजदा में ले जा रहे कबाड़ सामान कीमती 40320 रु सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर:-तारबाहर :-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टाउन पेट्रोलिंग के लिए रवाना हुए थे, इस दौरान टाउन पेट्रोलिंग को मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 10 19 63 में अवैध कबाड़ का सामान लेकर जा रहे हैं कि सूचना से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन आर एन यादव मार्गदर्शन पर तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक उमेश उपाध्याय हमराह स्टाफ आरक्षक के साथ घेराबंदी कर वाहन को रोककर पूछताछ किया गया जो चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद असलम पिता मोहम्मद रफीक खान उम्र 34 साल निवासी मगर पारा मारिमाई मंदिर के पास थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर बताया जिसे नोटिस देकर उक्त समान कस बिल नही होना बताया एवं समान वाहन के दस्तावेज मालिक संतोष रजक पिता स्वर्गीय तिवारी रजक उम्र 36 साल निवासी चांटीडीह पठान पारा थाना सरकंडा बिलासपुर के पास होना बताया जो चोरी का होने के संदेह पर समान 1920. 21 किलोग्राम कीमती 403 20 को समक्ष गवाहान मुताबिक जप्त कर धारा 41(1-4) जाफौ 379 भादवी के तहत कार्यवहीं किया गया
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …