धान खरीदी में लापरवाही करने पर होगी कड़ी कार्रवाई – कलेक्टर श्री एल्मा

छःग  ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389195897)

कलेक्टर ने धान खरीदी प्रभारियों की ली बैठक

धान खरीदी में लापरवाही करने पर होगी कड़ी कार्रवाई – कलेक्टर श्री एल्मा

धान खरीदी केन्द्र में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य

मुंगेली 30 नवम्बर 2020// कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में धान खरीदी के संबंध में जिले के तीनों विकास खण्ड के धान खरीदी प्रभारियों की बैठक ली और धान खरीदी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। ताकि धान खरीदी में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। धान खरीदी केन्द्रों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण टला नहीं है। धान खरीदी में कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन किया जाना सुनिश्चित करें। धान खरीदी केन्द्रों के कर्मचारी सहित किसानों को मास्क लगाना अनिवार्य है। केन्द्रों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन होना चाहिए इसका ध्यान रखा जाए। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के सभी उपाय पहले ही कर ली जाए। बैठक में उन्होने कहा कि धान खरीदी पूरी सावधानी से गुणवत्तापूर्ण करनी है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। धान खरीदी में किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। शिकायत मिलने और सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
धान खरीदी प्रभारियों को कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 1 दिसंबर से धान खरीदी प्रारंभ हो रही है, इसके लिए आप सभी संवेदनशील होकर कार्य करें। उन्होनें धान खरीदी केन्द्र में स्थान की पर्याप्त उपलब्धता, संग्रहण क्षमता, ड्रेनेज एवं कव्हर की पर्याप्त व्यवस्था, पीने के लिए पानी की व्यववस्था, कम्प्यूटर एवं इंटरनेट कनेक्षन दुरूस्त करने, टोकन व्यवस्था, नापतौल, आद्रता मापी यंत्र सहित अन्य उपकरणों को दुरूस्त रखने कहा है। इसके साथ ही बेहतर एवं सुव्यवस्थित स्टेकिंग करने, धान के रखाव एवं सुरक्षा को ध्यान में रखकर व्यक्तिगत रूप से संवेदनशील होकर कार्य करने कहा, जिससे किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो। शासन की प्राथमिकता है कि धान खरीदी में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त न हो, खरीदी गई धान की गुणवत्ता भी सही होनी चाहिए। कलेक्टर ने किसानों से शत् प्रतिशत धान लेने कहा है तथा पीडीएस का बारदाना उपयोग करने निर्देशित किया है। इसी कड़ी में खाद्य अधिकारी श्री विमल दुबे ने बाददानों की प्राप्ति, धान आवक टोकन, धान आवक का नया टोकन बनाने की प्रक्रिया, नया धान आवक टोकन जारी हेतु नियम, धान आवक टोकन का संशोधन व निरस्तीकरण की प्रक्रिया, टोकन संशोधन के नियम, किसान से धान की प्राप्ति, धान प्राप्ति की प्रविष्टि हेतु नियम, धान प्राप्ति में संशोधन तथा धान प्राप्ति में संशोधन के नियमों की जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि विभाग के उपसंचालक श्री डी के ब्यौहार, सहायक पंजीयक सहकारी संस्था श्री उत्तर कुमार कौशिक, जिला विपणन अधिकारी श्री टिकेन्द्र राठौर सहित सभी धान खरीदी प्रभारी उपस्थित थे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …