छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389195897)
शिक्षक कम्प्यूटर, सहायक ग्रेड-2 एवं सहायक ग्रेड-3 के सविदा पदो के लिए अंतिम सूची जारी
मुंगेली 30 नवम्बर 2020// शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय दाऊपारा, मुंगेली में 25 नवम्बर को शिक्षक कम्प्यूटर, सहायक ग्रेड-2 एवं सहायक ग्रेड-3 के पद पर चयन हेतु 27 नवम्बर को कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा (कौशल परीक्षा) का आयोजन की गई। तदोपरान्त कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा परीणाम एवं परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता (पद हेतु वांछित), अनुभव एवं कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा के आधार पर चयन हेतु अंतिम मेरिट सूची जारी की गई है। जिसका अवलोकन जिले की वेबसाईट www.mungeli.gov.in पर किया जा सकता है।