छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
सीबीआई अफसर बनकर लूटपाट करने, वाला लुटेरा चंद घंटे के अंदर गिरफ्तार
बिलासपुर:-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलराम पाव पिता नेतराम पाव उम्र 25 साल साकिन जोगी अमराई थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30/ 11:/ 2020 को ट्रैक्टर को ट्राली सहित लक्ष्नपुर के लिए निकले थे कि रास्ते में एक व्यक्ति हमारे ट्रैक्टर को डंडा दिखाकर रुकवाया अपने आप को सीबीआई वाला दिल्ली से आया हूं बता कर ट्रैक्टर में बैठ गया और ऑफिस जाने के नाम पर ग्राम ।पेंडरवा ले गया वहां हम लोगों का नाम पता लिख कर तलाशी लेने के नाम पर दो नग मोबाइल नगदी ₹500 जुकी 10500 रुपए को लूट लिया प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध धारा 392 भादवी पंजीबद्ध किया गया, थाना में विवेचना लिया गया प्रार्थी के बताए अनुसार लूटपाट करने वाले की एक आंख कांच आंख सफेद कांच कराए जाने पर बताया था जिस पर रतनपुर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल के आसपास के गांव में जाकर पूछताछ की गांव गोंद ईया ,पेंडरवा भरारी गांव तथा उससे लगी आसपास के गांवों में सघन पूछताछ के इलाकों में तत्काल घेराबंदी की आकाश भोंसले और की पहचान हुई जिससे थानां रतनपुर में पूर्व में भी मारपीट के दो मामले दर्ज होने से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कुबूल किया एवं लुटनके दो नग मोबाइल एवं 500 रु जुमला कीमती 10500 उसके घर से गवाहों के सपक्ष जप्त किया गया पहचान कार्यवाही में भी कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रार्थी को आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर आज दिनांक 1 /12/2020 को आरोपी आकाश भोंसले पिता काशी प्रसाद भोंसले उम्र 35 साल साकिन पेंडरवा को विधिवत गिर्गतर कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया थाना प्रभारी हरविंदर सिंह के निर्देश पर रतनपुर पुलिस कार्रवाई को अंजाम दिया इसमें रमेश पटेल अशोक मिश्रा रामलाल की भूमिका रही