छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
विश्व दिव्यांग दिवस
जिले में कक्षा पहली से आठवीं तक अध्ययनरत् विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के मध्य पेटिंग, रंगोली, निबंध , स्लेागन और भाषण प्रतियोगिता आयोजित
मुंगेली // विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर आज जिले में दिव्यांग दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राजीव गांधी शिक्षा मिशन (समग्र शिक्षा) जिला- मुंगेली के विकासखण्ड मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया में कोविड-19 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्रों में कक्षा 1 से 8 वीं तक के अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के मध्य पेटिंग, रंगोली, निबंध, स्लोगन, भाषण आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके तहत विकासखण्ड लोरमी से रंगोली प्रतियोगिता में कु. कुमुदनी राजपूत, डाली राजपूत, चित्रकला प्रतियोगिता में सागर कश्यप, कविता एवं चित्रकला प्रतियोगिता में मानस राजपूत, विकासखण्ड मुंगेली से रंगोली प्रतियोगिता में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला फरहदा में अध्ययनरत् कक्षा 8 वीं की दिव्यांग कुमारी पूजा साहू, के.जी.बी.व्ही. के रंजना दिवाकर, शासकीय उच्च प्राथमिक शाला जरहागांव के किरण बंजारे तथा निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में शासकीय प्राथमिक शाला ठक्कर बापा वार्ड मुंगेली के मुकेश जांगड़े, ओम मिडिल स्कूल मुंगेली के कक्षा 7वीं के छात्र तेजस गोयल, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शासकीय उच्च प्राथमिक शाला धनगांव गोसाई के कु. पूजा साहू को सम्मानित किया। इसी तरह विकास खण्ड पथरिया से शासकीय उच्च प्राथमिक शाला हथनीकला के गुब्बारा फूलाना (5 मिनट में) श्री विश्वप्रेमी राजपूत, शासकीय उच्च प्राथमिक शाला जूनवानी के श्री चन्द्रभान, शासकीय प्राथमिक शाला जूनवानी के रोमिन साहू, रंगोली प्रतियोगिता में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला गंगद्वारी की कु. मीना साहू, रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पथरिया के नफीशा परवीन को प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम का माॅनिटरिंग विकाखण्ड मुंगेली श्री वी.पी. सिंह, जिला मिशन समन्वयक, लोरमी से श्री अशोक कश्यप, एपीसी आईड, श्रीमती माया सिंह एपीसी (बालिका शिक्षा) एवं पथरिया में श्री मोहित तिवारी, एपीसी मुंगेली के द्वारा किया गया।