छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105887)
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिले के 10 दिव्यांगजनों को प्रदान किया गया मोटराइज्ड ट्रायसाइकल
मोटराइज्ड ट्रायसाइकल से दिव्यांगजन करेंगे चलती फिरती दुकान का संचालन
दुकान संचालन के लिए किराना, सब्जी और मोबाईल एसेसरीज का समान प्रदान
मुंगेली // अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिले के 10 दिव्यांगजनों को 10 मोटराइज्ड ट्रायसाइकल प्रदान किया गया। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के निर्देश पर मोटराइज्ड ट्रायसाइकल प्राप्त इन सभी 10 दिव्यांगजनों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु उन्हे मोटराइज्ड ट्रायसाइकल से ही चलती फिरती दुकान के संचालन के लिए किराना समान सब्जी, फल, मोबाईल एसेसरिज बिजली समान, स्टेशनरी एवं मनिहारी का समान भी प्रदान किया गया। इसी तरह 29 दिव्यांगजनों को ट्रायसाइक, सात दिव्यांगजनों को श्रवणयंत्र, दो जोडी बैसाखी, दो व्हीलचेयर और एक स्मार्ट केन भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमति शारदा जायसवाल ने सभी दिव्यांगजनों का मनोबल बढाते हुए उन्हे बधाई और शुभकामनाएं दी और उन्हे भविष्य में आत्म सम्मान के साथ जीवन यापन करने की सलाह दी।