12 वर्षीय नाबालिग बालिका को आधी रात में, पुलिस ने माता पिता से मिलाया,, परिजन में खुशी,,

छःग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

12 वर्ष की एक नाबालिग बालिका को आधी रात मेँ तोरवा पुलिस ने सकुशल माता-पिता से मिलाया*

 बिलासपुर:-दिनांक तीन- चार दिसंबर 2020 कि दरमियानी रात को 12 वर्षीय एक बालिका ग्राम भैंसों थाना पामगढ़ जिला जांजगीर से किसी बात को लेकर अपने माता-पिता से रूठ कर डांटने से नाराज होकर अकेले ही बिना बताए ऑटो में बैठकर बिलासपुर आ गई थी, महाराणा प्रताप चौक में ऑटो से उतर कर दूसरे ऑटो में बैठकर जगमल चौक तक आ गई थी.तोरवा पुलिस रात्रि गश्त टीम को एवं 112 की मदद से थाना तोरवा पुलिस पुलिस थाना लेकर आ गई. जहां बच्ची से संवेदनशील होकर बातचीत मेँ जानकारी होने पर बालिका 12 वर्ष की थी, जिसे तत्काल सुरक्षार्थ बालिका संरक्षण गृह में विधिवत भेज दिया गया. एवं उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई. सुबह उनके परिजन आने पर जानकारी हुआ कि डांटने से नाराज होकर नाबालिक बालिका 12 वर्षीय ग्राम पैसों से बिलासपुर आ गई थी, जिसे सकुशल उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया.इस तरह से एक नाबालिग बालिका के साथ किसी भी अप्रिय घटना होने से तोरवा पुलिस की तत्परता से रोक कि गई. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी निरीक्षक के अलावा सहायक उपनिरीक्षक भरत राठौर, तोरवा112 के आरक्षक अनिल बांधे 1429 एवं आर.सत्य प्रकाश पाटले, पेट्रोलिंग आरक्षक रौनक पांडे ने योगदान दिया.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …