छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
पीडीएस बारदाना उपलब्ध नहीं कराने पर अन्नपूर्णा महिला स्व. सहायता समूह दामापुर तत्काल प्रभाव से निलंबित
मुंगेली 04 दिसम्बर 2020// मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर ने शासन के आदेश के बावजूद पीडीएस बारदाना उपलब्ध नहीं कराने पर शासकीय उचित मूल्य दुकान दामापुर के संचालन एजेसीं अन्नूपूर्णा महिला स्व. सहायता समूह दामापुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जनहित को ध्यान में रखते हुए उन्होने अस्थाई व्यवस्था के तहत निकटस्थ शासकीय उचित मूल्य दुकान गोपतपुर को शासकीय उचित मूल्य दुकान दामापुर का संचालन का दायित्व सौपा है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।