- छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
रायपुर:-पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर प्रदेश भाजपा में शोक की लहर है .भाजपा नेताओं ने श्री जेटली के साथ बिताए पलों की याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि जेटली के निधन से पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपना मार्गदर्शक खो दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अरुण जेटली के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताई राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे ने कहा कि. जेटली के निधन से पार्टी व देश की राजनीति में विद्वान प्रखर वक्ता कुशल प्रशासक को खो दिया है राज्यपाल सदस्य रामविचार नेताम ने कहा कि ऐसे व्यक्ति के खोने की भरपाई नहीं की जा सकती. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जेटली जी के एक व्यक्ति नहीं संस्था थे की पूर्ति नहीं की जा सकती भाजपा के अन्य नेताओं पर विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल राजेश मूणत ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की.