छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
मुंगेली जिले से असम राज्य को ईव्हीएम मशीने की जाएगी स्थान्तारित
मशीनों के स्केनिंग का कार्य 7 दिसम्बर से होगी प्रारंभ
मुंगेली 04 दिसम्बर 2020// मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मुंगेली जिले में भंडारित 591 ईव्हीएम मशीन असम राज्य को स्थान्तारित की जाएगी। इनमें असम राज्य के बारपेटा जिले के लिए 473 वीवीपैट और सोनितपुर जिले के लिए 118 वीवीपैट मशीन स्थान्तारित की जाएगी। इस संबंध में मशीनों के स्केनिंग का कार्य 7 दिसम्बर प्रातः 10.30 से कार्य प्रारंभ होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री लखन बांधले, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री शैलेश पाठक, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री सागर सिंह, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी जिला शाखा मुंगेली के प्रभारी जिला सचिव श्री पवन शर्मा, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (माक्र्सवादी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव एवं प्रभारी जिला अध्यक्ष श्री संजय चैहान को उक्त तिथि को निर्धारित समय पर स्वतः अथवा अपने किसी प्रतिनिधि को भेज कर वीवीपैट मशीनों का अवलोकन और निरीक्षण कर सकते है।