छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
वर्चुवल मैराथन दौड़ 13 दिसम्बर को
प्रतिभागी 10 दिसम्बर तक जनसंपर्क विभाग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के वेबसाईट में उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर आॅनलाईन करा सकते है पंजीयन
मुंगेली 04 दिसम्बर 2020// नवा छत्तीसगढ़ के दो वर्ष पूर्ण होने पर राज्य शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष 13 दिसम्बर को प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक वर्चुवल मैराथन दौड का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री पी. एस एल्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में काविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिले में भी वर्चुवल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। वर्चुवल मैराथन दौड़ के प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समुह में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी घर, पार्क, मैदान, रोड़ या किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर दौडते हुए अपनी विडियों व फोटो हैशटेग #runwithchhattisgarh के साथ फेसबुक,ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर आपलोड़ कर सकते है। फोटो एवं विडियो को आपलोड़ करने का समय 13 दिसम्बर 2020 को प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक निर्धारित है।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी वरिष्ठ खेल अधिकारी ने बताया कि वर्चुवल मैराथन दौड हेतु प्रतिभागी 10 दिसम्बर तकhttp://jansampark.cg.gov.in, http://dprcg.gov.in, http://www.sportsyw.cg.gov.in पर जाकर जनसंपर्क विभाग एवं खेल तथा युवा कल्याण विभाग के वेबसाईट में उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीयन आॅनलाईन कर सकते है। इसके अलावा इच्छुक प्रतिभागी जो मैराथन दौड़ मे भाग लेना चाहते है वे वेबसाईट http://.sportsyw.cg.gov.in में जाकर समाने एवं पीछे की तरफ प्रिंट किये जाने वाले डिजाईन की फोटो प्रिंट आउट कर अपने किसी भी सफेद टी-शर्ट में चिपकाकर 13 दिसम्बर 202 को दौडते हुए वीडियों एवं फोटो उपरोक्त हैशटेग के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते है। उन्होने बताया कि जिले से पंजीयन कराने वाले प्रथम 300 से 500 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु टी-शर्ट का वितरण किया जाएगा। वर्चुवल मैराथन दौड़ के सफल आयोजन के लिए तहसीलदार श्रीमति पूनम तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वर्चुवल मैराथन दौड से संबंधित जानकारी के लिए कलेक्टोरेेट स्थित कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग कक्ष क्रमांक 241 से संपर्क किया जा सकता है।