छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
विभागीय परीक्षा 25 जनवरी 2021 से
मुंगेली 05 दिसम्बर 2020// छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग सी-अनुभाग (विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ) महानदी भवन मंत्रालय अटल नगर रायपुर द्वारा संभाग स्तर पर विभागीय परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। निर्धारित तिथि के अनुसार विभागीय परीक्षा 25 जनवरी 2021 से 1 फरवरी 2021 तक दो पालियों में आयोजित होगी। बिलासपुर राजस्व संभाग के आयुक्त डाॅ. संजय अलंग ने विभागीय परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सूची (जिले के विभिन्न विभागों सहित) विषयवार तैयार कर 20 दिसम्बर 2020 के पूर्व भिजवाने हेतु संबंधित को निर्देश दिये है। ताकि समेकित विषयवार शासन को प्रश्न पत्रों की छपाई (प्रिंटिंग) कार्य हेतु भेजा जा सके। उन्होने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये है।