छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,,,(7389105897)
बिलासपुर राजस्व संभाग के आयुक्त एवं रोल आब्जर्वर डाॅ. अलंग ने किया मतदान केंद्र सावतपुर और किरना का भ्रमण
मुंगेली 05 दिसम्बर 2020// बिलासपुर राजस्व संभाग के आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए नियुक्त रोल आब्जर्वर डाॅ. संजय अलंग और मुंगेली जिले के कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज संयुक्त रूप से जिले के विकास खण्ड पथरिया के मतदान केंद्र सावतपुर और किरना का भ्रमण किया। आयुक्त एवं रोल आब्जर्वर डाॅ. अलंग ने इन दोनो मतदान केंद्र में नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 में नाम जोडने, विलेपित करने और संशोधित करने संबंधी कार्यो का अवलोकन किया और दावा आपत्ति निराकरण के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होने मतदाता सूची में नाम जोडने हेतु प्रारूप 6, मतदाता सूची से नाम काटने (विलोपन) हेतु प्रारूप 7 गलत नाम को शुद्ध करने हेतु प्रारूप 8 तथा एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम दर्ज कराने (स्थान्तारण) हेतु प्रारूप 8 क, फार्म एवं प्रपत्र के बारे में जानकारी दी और इस संबंध में मतदान केंद्र के अभिहित अधिकारी/ बी. एल ओ. को आवश्यक निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान पथरिया अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति अनुराधा अग्रवाल भी मौजूद थी।
ISB24NEWS Online News Portal

