
तखतपुर मवेशी बाजार में 5 माह से अवैध वसूली का मामला*
भाजपा पार्षदों ने सत्ताधारी दल पर दो से 03 लाख रुपये गबन का लगाया आरोप।*
*शासन द्वारा वसूली ना करने का कोई निर्देश नहीं फिर भी निकाय में राशि जमा ना कर कार्यालय को पंगु बनाने का किया गया प्रयास*
तखतपुर:- भाजपा पार्षद दल ने सत्ताधारी नगर सरकार पर 5 माह से मवेशी बाजार की राशि वसूल कर निकाय में जमा नही करने के मामले को लेकर cmo को ज्ञापन सौंपकर गंभीर आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाया है। भाजपा पार्षदों द्वारा प्रेषित पत्र में नेता प्रतिपक्ष श्री ईश्वर देवांगन ने आरोप लगाया है कि करोना काल के पश्चात 16 मई 2020 से अनलाक आरंभ हुआ जिसमें बाजार व्यवसाय खुलने के साथ ही मवेशी बाजार में भी पशुओं की खरीदी बिक्री आरंभ हुई है किंतु विभागीय संरक्षण में सत्ताधारी दल के द्वारा 5 माह की लगभग 20 सप्ताह की राशि जो 2 से 3 लाख रुपये होता है निकाय में जमा न करने के मामले को प्रकाश में आया है। भाजपा पार्षदों द्वारा सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पालिका तखतपुर के अंतर्गत प्रति शुक्रवार मवेशी बाजार लगता है तथा 200 के 300 की संख्या में पशुओं की खरीद बिक्री होती है जिसमें बकरी, बकरा, भैंस, पड़वा मुख्य हैं निकाय द्वारा जारी वसूली राशि के अनुसार भेड़ बकरी आदि छोटे प्रति जानवर ₹50 एवं भैंस पड़वा आदि बड़ी जानवर ₹300 का रसीद काट का शुल्क वसूल किया जाना है यद्यपि छोटे जानवरों का ही आंकड़ा लिया जाए तो प्रति सप्ताह 10 से 15000 की वसूली बनती है किंतु वर्तमान वसूली में भी खरीद बिक्री का आधा रसीद काटकर शेष राशि हजम कर लिया जा रहा है विपक्षी पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन में कहा है कि 9 अक्टूबर 2020 तक लगभग 5 मार्च से मवेशी बाजार से किसी प्रकार की राजस्व वसूली का एक रुपए भी निकाय में जमा नहीं किया गया है जो बीते सप्ताह के अनुसार दो से ₹300000 होता है जिसे नगरपालिका के सत्ताधारी दल से जुड़े व्यक्ति के द्वारा विभागीय संरक्षण में अवैध वसूली को अंजाम देकर निकाय को गंभीर आर्थिक क्षति पहुंचाकर अपने दायित्व को तार-तार किया है इस संबंध में भाजपा पार्षद दल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती शीतल चंद्रवंशी को ज्ञापन सौंपकर मामले की गंभीरता से जांच कर 5 माह की बाजार वसूली की राशि निकाय में जमा कराने तथा मवेशी बाजार की खरीद बिक्री की मात्र आधी राशि जमा करने के खेल को समाप्त कर दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की मांग किया गया है ज्ञापन सौंपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन, कोमल सिंह ठाकुर, प्रतिभा काशी देवांगन, पुष्प लता रात्रे, नैनलाल साहू,अमरिका कृष्ण कुमार साहू सभी पार्षद उपस्थित रहे।