छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,,,,(7389105897)
नगर पंचायत पथरिया के सभापति संपत जायसवाल ने मंत्री शिव डहरिया से भेंट कर नगर में लंबित करोड़ों के विकास कार्य के लिए मांगा फंड*
पथरिया- नगर पंचायत में विकास कार्यो को गति देने और सालों से लंबित करोड़ो के विकास कार्य के लिए राशि उपलब्ध कराने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने नगर के पार्षदों का एक दल सभापति सम्पत जायसवाल के नेतृत्व में नगरीय प्रसाशन मंत्री शिव डहरिया से उनके निवास में मिला। पार्षदों से मिली जानकारी अनुसार विभागीय मंत्री के अनुमति से आयोजित इस चर्चा में नगर विकास पर चर्चा हुई और पथरिया नगर के विकास कार्य के लिए राशि की कमी नही होने देने का आश्वाशन भी मंत्री से प्राप्त हुआ है । दल के नेतृत्व करने वाले नगर पंचायत में सभापति सम्पत जायसवाल ने बताया कि नगर में सालों से हाईटेक बस स्टेंड , पुष्प वाटिका , नगर के जल निकासी के लिए बड़ी नाली निर्माण , खेल मैदान निर्माण जैसे कार्य पूर्व में ही स्वीकृत हो चुके है लेकिन उस मद में राशि नही होने से कार्य प्रारम्भ नही हो पा रहा है जबकि ये सभी कार्य नगर पंचायत सरगांव में पहले से ही पूरा हो चुका इसलिए मंत्री शिव डहरिया से मिलकर करोड़ो के लंबित कार्य प्रारम्भ कराने का निवेदन हम पार्षदों के द्वारा किया गया है इस पर मंत्री जी ने सभी कार्य शुरू कराने का आश्वासन भी दिया है पार्षदों ने शिव डहरिया को नगर आने का न्योता भी दिया । ज्ञात हो नगर पंचायत पथरिया में चुने कांग्रेस परिषद को लगभग एक वर्ष होने को है और विकास कार्य के नाम पर केवल दो सीसी रोड ही बना है जबकि करोड़ो के बस स्टैंड , पुष्प वटिका , खेल मैदान के कार्य जो लंबित है वो एक साल बाद भी शुरू नही हो सका है यही कारण है कि नगर के पार्षदों ने विभागीय मंत्री से मिलकर नगर में लंबित कार्यो को शुरू करने राशि जारी करने की मांग की है ।पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल में शामिल धर्मेंद्र श्रीवास ने कहा कि नागरिको ने हमे चुना है और उनको नगरीय मूलभूत सुविधाएं दिलाना हमारी जवाबदारी है ।
ISB24NEWS Online News Portal

