छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
“बिलासपुर, अंबिकापुर,कोरबा हेतु भारी वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग
*बढ़ती दुर्घटनाओं एवं सड़क निर्माण को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग कोरबा द्वारा सड़क निर्माण व मरम्मत का कार्य बिलासपुर कोरबा पाली मार्ग पर किया जा रहा हैं।*
विलासपुर:^दिनांक दिनांक 25 11:2020 से दिनांक 20:12:2020 रोड निर्माण व मरम्मत कार्य होने तक पतरापाली कटघोरा मार्ग केएनएच 111) के पाली शहरी भाग, बिलासपुर कोरबा मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है , साथ ही साथ उक्त मार्ग पर केवल लाइट व्हीकल एवं यात्री वाहनों के आवागमन की अनुमति रहेगी।भारी वाहन जिन्हें बिलासपुर से कोरबा की ओर परिवहन करना हो, अम्बिकापुर से बिलासपुर आना हो,इस मार्ग पर प्रतिबंध होने के कारण उक्त मार्ग पर चलने वाली सभी प्रकार के भारी वाहनों के वैकल्पिक आवागमन हेतु रूट निर्धारित किया गया है।*
*1 अंबिकापुर- कटघोरा से बिलासपुर की ओर जाने हेतु भारी वाहन कटघोरा बाईपास-बाकी- कुसमुंडा-हरदी बाजार- बलोदा- सीपत-बिलासपुर मार्ग का प्रयोग वैकल्पिक रूप से कर सकेंगे।*
*2 बिलासपुर से कटघोरा एवं अंबिकापुर की ओर आने हेतु भारी वाहन बिलासपुर-सीपत- बलौदा-हरदी बाजार-कुसमुंडा- बाकी-कटघोरा बायपास मार्ग का प्रयोग वैकल्पिक रूप से परिवहन कर सकेंगे।*
*उपरोक्त दोनो दिशाओं में परिवहन करने वाले भारी वाहन चालाक किसी भी असुविधा से बचने के लिए निर्धारित किए गए परिवर्तित मार्ग का ही प्रयोग करें।*