छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
चाकू से हत्या के नियत से प्रयास करने वाले अपराधी को पुलिस ने किया गरफ्तार
बिलासपुर:-सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीता पटेल ने थाना में का
रिपोर्ट दर्ज कराई कि डेयरी का काम करती हूं कि मेरी शादी मोहल्ले के नर्मदा पटेल के साथ हुई थी मेरा पति चरित्र शंका का को लेकर मुझे अपने घर से करीबन 1 साल पूरा निकाल दिया है, मैं अपने मां के साथ रहती हूं मैं अपनी मां के घर में 20- 25 गाय रखकर डेयरी काम करती हूं आज दिनांक 5:12 ,2020 की शाम करीबन 5:00 बजे मेरा पति नर्मदा पटेल अपने साथी संतोष पटेल के साथ गायों को मैं अपने साथ ले जाऊंगा कहकर गली में झगड़ा विवाद करने लगा मैं उसे मना किया तो मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज करने लगा और संतोष पटेल मुझे पीछे से पकड़ दिया उसके बाद नर्मदा पटेल के द्वारा हाथ में रखे सब्जी काटने के चाकू से हत्या करने की नियत से वार किया बचाव करने के पास वार करे गंभीर चोट पहुंचाया है मेरी मां सुमित पटेल कुमारी जमुना पटेल बीच-बचाव करने आए तो नर्मदा पटेल मेरी मां बहन को दौड़ते हुए घर के अंदर घुस कर और मेरे मां के बाया कंधा और कलाई के पास एक मेरी बहन कुमारी जमुना पटेल के गर्दन में डंडा से हत्या करने के नियत से मारकर चोट पहुंचाया है जिससे मेरी मां सुमरित पटेल बेहोश हो गई थी, तथा मेरी बहन कुमारी जमुना पटेल ऊपर जबरा सामने का दांत टूट गया की रिपोर्ट पर अपराध धारा 307,294,452,34पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक आर एन यादव के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों की धरपकड़ हेतु उप निरीक्षक मनोज पटेल घटनास्थल जाकर आरोपियों को धर पकड़ किए जो आरोपी नर्मदा पटेल पिता रघुनंदन पटेल उम्र 40 साल निवासी पंचायत भवन के पास महिला थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर के घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया प्रभारी करंजी शिकार हत्या करने के लिए घटना कार्य करना बताएं पेश करने पर घटना में विधिवत गिरफ्तार किया जाता ,
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शनिप रात्रि,, मनोज पटेल कुंवर पैकरा, हसनजीत दिनकर शशीकरण कुर्रे ,चंद्रहास श्रीवास, जलेश्वर सिंह विकास खलखो विजेंद्र रात्रे की अहम भूमिका रही