छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
किसान न्यूतम प्रीमियम जमा कर अधिक राशि प्राप्त करने केे लिए रबी फसल चना और गेहू फसल का बीमा कराएं
15 दिसम्बर तक कराएं बीमा
कलेक्टर ने किया हरी झण्डी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना
मुंगेली 10 दिसम्बर 2020// प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले के किसान न्यूतम प्रीमियम जमा कर अधिक राशि प्राप्त करने के लिए रबी फसल चना और गेहू फसल का बीमा कराएं। किसान रबी फसल चना और गेहू फसल का बीमा 15 दिसम्बर तक अपने निकटतम राशिकृत बैंक शाखा अथवा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अथवा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अथवा प्राथमिक सहकारी समितियां अथवा लोक सेवा केंद्र (सीएससी) अथवा भारत सरकार की बीमा पोर्टल के माध्यम से बीमा करा सकते है। इस संबंध में कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने कल 9 दिसम्बर को जिला कलेक्टोरेट के प्रागण से प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखा कर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया।
कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि कभी-कभी विपरित मौसम होने के कारण अधिसूचित फसल गेहू और चना फसल को नुकसान होने की संभवना बनी रहती है। इसे देखते हुए किसानों के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल योजना लागू की है। इस संबंध में किसान भाई 15 दिसम्बर तक अपने रबी फसल गेहू और चना फसल का बीमा करा सकते है। इस अवसर पर कृषि विभाग के उप संचालक श्री डी.के ब्यौहार भी मौजूद थे।